राजपुर में लगा चौपाल, लोगों ने कहा-विकास के लिए करेंगे वोट जो काम करेगा, वहीं होगा हमारा नेताफोटो-35- चौपाल में शामिल ग्रामीण. राजपुर. राजपुर विधानसभा में इस बार मतदाता बहुत कुछ सोच विचार कर वोट करने जा रहे हैं. विकास से अछूता रहनेवाला राजपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से ऐसे तो कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, लेकिन विकास नहीं करनेवालों को दरकिनार करते हुए यहां के मतदाता वोट करेंगे, तो इसी में कहीं मतदाता जातीय समीकरण के कारण जाति के आधार पर भी वोट करेंगे़ ऐसे तो इस विधानसभा में गंठबंधन और महागंठबंधन के बीच टक्कर है, लेकिन मतदाता हर बार से सबक सीख चुके हैं. इसी आलोक में प्रभात खबर के चौपाल में संगरॉव बाजार में मतदाताओं ने खुल कर अपनी राय व्यक्त की. गांव के रहनेवाले किसान भुवनेश्वर सिंह -फोटो-36-ने कहा कि हमें इस देश का कोई नेता पसंद नहीं है. इसलिए हम आज तक किसी भी पार्टी को वोट नहीं करते हैं और न इस बार वोट करेंगे़रविकांत प्रसाद -फोटो-37-ने कहा कि हम विकास चाहते हैं. इसलिए विकास के आधार पर वोट करेंगे़ हमारे यहां बिजली, पानी व सड़क की सबसे बड़ी परेशानी है. इसी को ध्यान में रख कर हम इस बार प्रत्याशी चुनेंगे. सोनू साह -फोटो-38-ने कहा कि सभी लोग आज अपनी जाती को वोट करते हैं. इसलिए हम जाति के आधार पर वोट करेंगे़रामाशंकर पांडेय-फोटो-39- ने कहा कि कहा कि क्षेत्र में कोई सामाजिक कार्य नहीं हुआ है. इसलिए परिवर्तन करने के लिए विकास के आधार पर वोट करेंगे़ इस बार क्षेत्र का विकास करनेवाले प्रत्याशी को वोट देंगे. डाॅ लक्ष्मण सिंह- फोटो-40-ने कहा कि क्षेत्र में काम हुआ है, लेकिन बहुत कुछ करना बाकी रह गया है. काम के आधार पर वोट करेंगे.किसानों की समस्या है, जिसका कोई हल पानी के लिए नहीं निकला है.
BREAKING NEWS
राजपुर में लगा चौपाल, लोगों ने कहा-विकास के लिए करेंगे वोट
राजपुर में लगा चौपाल, लोगों ने कहा-विकास के लिए करेंगे वोट जो काम करेगा, वहीं होगा हमारा नेताफोटो-35- चौपाल में शामिल ग्रामीण. राजपुर. राजपुर विधानसभा में इस बार मतदाता बहुत कुछ सोच विचार कर वोट करने जा रहे हैं. विकास से अछूता रहनेवाला राजपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से ऐसे तो कई प्रत्याशी चुनावी मैदान में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement