बक्सर से मेरा विशेष नाता : मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव सभा में महागंठबंधन पर किया कटाक्षबक्सर को बनारस की तरह पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने का वादाबक्सर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डा मैदान की चुनाव सभा में महागंठबंधन और उसके नेताओं पर खूब कटाक्ष किया. उन्होंने बक्सर को बनारस की तरह पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने का वादा करते हुए कहा कि बिहार में जिन लोगों ने 25 साल तक राज किया, उनका काम दिखना चाहिए था. 25 सालों का हिसाब भी उन्हें ही देना चाहिए, जो नहीं दे रहे हैं. किसी परिवार में बच्चा पैदा होता है, तो 25 साल में मां-बाप की जिम्मेदारी संभालने लायक हो जाता है. मगर इन 25 सालों में लालू-नीतीश ने अपने आपको उस लायक भी नहीं बनाया. बिहार में 35 साल कांग्रेस ने भी राज किया और बिहार को बरबाद किया. बिहार की पिछली सरकारों को हिसाब देने का वक्त आ गया है. बक्सर से भाजपा प्रत्याशी प्रदीप दुबे, राजपुर से भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ राम, ब्रह्मपुर से भाजपा प्रत्याशी विवेक ठाकुर, शाहपुर से भाजपा प्रत्याशी विशेश्वर ओझा, डुमरांव से रालोसपा प्रत्याशी राम बिहारी सिंह और जगदीशपुर से रालोसपा प्रत्याशी राकेश रौशन उर्फ संजय मेहता को मंच पर बगल में बुला कर उनके लिए वोट करने की अपील की.प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बक्सर की धरती सांस्कृतिक धरोहर है और ऐतिहासिक अमानत है. यह भूमि शस्त्र और शास्त्र की है. यहां के घर-घर में दीर्घकालीन इतिहास समाहित है. पावन धरती को और गंगा को मैं नमन करता हूं. मेरा बक्सर से विशेष नाता है. बक्सर को मुझ पर अधिकार जताने का अधिकार है और मेरा भी बक्सर पर हक बनता है. काशी आने के बाद पर्यटक बक्सर क्यों नहीं आते? बक्सर इसी में पीछे रह गया है. बक्सर को आगे बढ़ाना है, बिहार को आगे बढ़ाना है. बक्सर टूरिज्म का बड़ा केंद्र बन सकता है. चुनावी सभाएं, तो बहुत देखी पर यहां जैसा दृश्य पूरे बिहार में देखने को नहीं मिला. कोई रैली कहता है, तो कोई रेला कहता है,मगर मैं तो इस भीड़ को परिवर्तन का मेला कहता हूं. उन्होंने कहा कि बक्सर के एनएच 84 के लिए चार लेन का बनाने के लिए 600 करोड़ रुपये देने का निर्णय लिया है. इसी तरह बक्सर से चौसा, रामगढ़ से मोहनिया की 65 किलोमीटर की सड़क के लिए एक हजार करोड़ रुपये देने का निर्णय कर चुका हूं. बक्सर में 1300 मेगावाट बिजली की इकाई लगाने का निर्णय लिया जा चुका है. बिहार को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए फैसला अब आपको करना है.उन्होंने कहा कि छह सूत्री कार्यक्रम उनका बिहार का है, जिसमें तीन सूत्री कार्यक्रम में बिजली, पानी और सड़क का विकास है. बिजली से नौजवानों को रोजगार मिलेगा,पानी से किसान सोना उपजा सकेंगे और सड़क से विकास होगा. तीन सूत्री फॉर्मूला परिवारों के लिए है, जिसमें परिवारों के लिए पढ़ाई, कमाई व दवाई की अनिवार्यता है. गरीबों तक शिक्षा पहुंचाना और उनके पलायन को रोकना पहली प्राथमिकता है.फिर उन्हें रोजगार और नौकरी देने की दूसरी प्राथमिकता है और फिर बुजुर्गों के लिए दवाई मिलना तीसरी अनिवार्यता है.
BREAKING NEWS
बक्सर से मेरा विशेष नाता : मोदी
बक्सर से मेरा विशेष नाता : मोदीप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव सभा में महागंठबंधन पर किया कटाक्षबक्सर को बनारस की तरह पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करने का वादाबक्सर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डा मैदान की चुनाव सभा में महागंठबंधन और उसके नेताओं पर खूब कटाक्ष किया. उन्होंने बक्सर को बनारस की तरह पर्यटन मानचित्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement