बक्सर : 28 अक्तूबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान कर्मियों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था और रिंग बस सेवा की व्यवस्था, वाहन कोषांग के पदाधिकारी द्वारा कर ली गयी है. मतदान कर्मी 26 अक्तूबर को ही अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय में योगदान देने के लिए रवाना कर दिये जायेंगे.
यह जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी तौफिक अख्तर ने बताया कि बक्सर से डुमरांव के लिए सुबह छह बजे से आधे-आधे घंटे पर चार गाड़ियां खुलेंगी.
वहीं, बक्सर से डुमरांव के लिए ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र जानेवाले मतदान कर्मियों के लिए भी सुबह छह बजे से ही चार बसें खुलेंगी. इसी तरह बक्सर से राजपुर के लिए भी चार बसें खुलेंगी. राजपुर से इटाढ़ी के लिए सुबह सात बजे एक बस की व्यवस्था की गयी है, जिससे बक्सर और डुमरांव के मतदान कर्मी जायेंगे. इसी तरह राजपुर से बक्सर के लिए भी सुबह सात बजे बस खुलेगी. सिमरी से डुमरांव जाने के लिए डुमरांव और ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्रों के लिए सुबह सात बजे और साढ़े सात बजे दो बस खुलेंगी.