9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो युवकों की गोली मार हत्या, शव को फेंका रेलवे ट्रैक पर

डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर बक्सर/डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड स्थित डुमरांव-कुशलपुर हाॅल्ट के बीच अपराधियों ने बीती रात दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक फरार हो गये. अहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सहित आसपास के […]

डीएसपी सहित कई थानों की पुलिस पहुंची मौके पर

बक्सर/डुमरांव : दानापुर-बक्सर रेलखंड स्थित डुमरांव-कुशलपुर हाॅल्ट के बीच अपराधियों ने बीती रात दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी.
हत्या करने के बाद शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक फरार हो गये. अहले सुबह घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी सहित आसपास के थानों में सनसनी फैल गयी़ मौके पर जीआरपी सहित डीएसपी केपी सिंह के नेतृत्व में डुमरांव व नया भोजपुर ओपी की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और इस मामले में छानबीन शुरू कर दी़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना करीब दो बजे रात है. हालांकि अभी तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो पायी है़ एक मृतक 22 वर्ष व दूसरा 25 वर्ष का बताया जाता है़
इस मामले को लेकर नया भोजपुर ओपी थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया है़
गमछा बांध कर अपराधियों ने मारी गोली : अपराधियों ने दोनों युवकों को गमछे से बांध कर गोली मारी है़ एक युवक को सिर में, तो दूसरे युवक को पेट में गोली लगी है़ गोली लगने के बाद मौके पर ही युवकों ने दम तोड़ दिया है़ अपराधियों द्वारा मृतकों को रेलवे ट्रैक के पोल संख्या 714 व 718 के बीच फेंका गया था, जहां से पुलिस ने शव को बरामद किया है़
दूर तक फैले थे मांस के लोथडे़
अपराधियों द्वारा युवकों की लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंके जाने के बाद करीब पांच छह ट्रेनें गुजरने की बात बतायी जाती है़ ट्रैक पर पड़े शव ट्रेनों के आवागमन से क्षत-विक्षत हो गये थे, जिससे जगह-जगह मांस के लोथड़े बिखरे पड़े थे़ घटना को सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और वहां दिन भर भीड़ जुटी रही.
जीआरपी ने खड़े किये हाथ
इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव लेने से इंकार कर दिया. जीआरपी के पल्ला झाड़ने से इस मामले में नया भोजपुर ओपी थाने की पुलिस ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर शवों को कब्जे में कर बक्सर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
अनुसंधान में जुटी पुलिस
डीएसपी केपी सिंह ने बताया कि शवों को देखने के बाद प्रथम दृष्टया चुनावी रंजिश या प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है़ हालांकि इस मामले के अनुसंधान में जुटे ओपी थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह कहते हैं कि आसपास के लोग गोली चलने की आवाज सुनने की बात कही है़ ऐसी स्थिति में अपराधी आसपास के इलाके के हो सकते है़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें