buxar news : बक्सर. जीविका प्रखंड बक्सर सदर द्वारा किला मैदान में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन गुरुवार को किया गया, जिसमें जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक बदलाव की वाहक बन रही जीविका अब रोजगार मेले का आयोजन कर युवाओं के लिए भी रोजगार का अवसर उपलब्ध करा कर उनका भविष्य उज्ज्वल बना रही है.
जीविका द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत बक्सर सदर प्रखंड के किला मैदान परिसर में रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन किया गया. रोजगार मेले की मुख्य अतिथि निहारिका छवि, भाप्रसे उपविकास आयुक्त सह-प्रभारी जिला पदाधिकारी बक्सर एवं दयानिधि चौबे, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका बक्सर तथा जीविका दीदियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इसमें 15 विभिन्न कंपनियों के स्टाॅल लगाये गये थे. इसमें 909 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया, जिसमें से 220 युवाओं को रोजगार के लिए सीधे प्राथमिक रूप से चयन किया गया. 285 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण कराया.वहीं, स्वरोजगार एवं दीनदयाल उपाध्याय योजना के तहत प्रशिक्षण के लिए 210 युवाओं ने अपना नामांकन कराया. उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि जीविका की वजह से महिलाओं में जागृति आयी है. इससे सरकार की योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच रही है. युवाओं को रोजगार देने के लिए जीविका का प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम में भोलेनाथ पांडेय, रोजगार प्रबंधक, जीविका ने बताया कि 15 विभिन्न स्टाॅल लगाये गये और 220 युवाओं का चयन विभिन्न कंपनियों द्वारा किया गया और मौके पर ही उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र भी दिया गया.
15 कंपनियों ने लिया हिस्सा
जीविका रोजगार मेले में कुल 15 कंपनियों ने हिस्सा लिया. इनमें टाटा मोटर्स ऑटोमोबाइल, दो कॉम्स कन्सल्टेंसी, आमधाने प्राइवेट लिमिटेड, इकॉम एक्सप्रेस (ब्लिंकिट), टीम रॉयल, लारसो एंड टर्बो (एल एंड टी), उत्कर्ष स्मॉल माइक्रोफ़ाइनेंस बैंक, यूथ चार जॉब फाउंडेशन, जोमैटो, विजन इंडिया, ऐसेक्ट, एसआइएस सिक्योरिटी प्राइवेट, नवभारत फर्टिलाइजर, शिवशक्ति, यौंग ब्रांड अपेरल प्राइवेट कंपनी ने अपने स्टाॅल लगाये.वहीं, रोजगार मेले में नियोक्ता कंपनियों द्वारा अभ्यर्थियों को पद के अनुरूप वेतन के अतिरिक्त कम्पनी के शर्तों के अनुसार अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध करायी जायेंगी. इस कार्यक्रम में डीपीआरओ अमित कुमार, डायरेक्टर डीआरडीए अरविंद सिंह, डायरेक्टर एनइपी प्रशांत कुमार, जीविका जिला कार्यालय से सभी विषयगत प्रबंधक, प्रखंड कार्यालय जीविका कर्मी, जीविका कैडर तथा जीविका दीदियां एवं युवा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

