बक्सर. राजस्व विभाग के बैनर तले जिले में चलाए जा रहे जमाबंदी सुधार अभियान के अंतर्गत बुधवार को सदर अंचल के अंतर्गत वरूना और दलसागर पंचायतों में विशेष शिविर में कुल 160 आवेदन पड़ा. शिविर का नेतृत्व सदर अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने किया. शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय रैयतों ने भाग लिया और वर्षों से लंबित अपने जमाबंदी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिये. राजस्व विभाग के द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य राजस्व अभिलेखों में व्याप्त वर्षों पुरानी त्रुटियों को सुधारना है, जिससे आम लोगों को भूमि से संबंधित दस्तावेज में स्पष्टता मिल सके. सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि राजस्व विभाग को लगातार रैयतों की ओर से शिकायतें मिल रही थीं कि उनके जमाबंदी में नाम, रकबा, खेसरा संख्या, या विरासत से जुड़े कई प्रकार की त्रुटियां मौजूद हैं. इन त्रुटियों के कारण उन्हें अपनी ज़मीन का दाखिल-खारिज कराने, बैंक से कृषि ऋण लेने या भूमि बिक्री आदि में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए विभाग ने जिले के सभी मौजा में कैंप लगाकर समस्याओं का निपटारा करने का निर्णय लिया है. इस अभियान के तहत सभी पंचायतों में चरणबद्ध ढंग से शिविर लगाये जायेंगे. लोगों को चाहिए कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने अभिलेखों को दुरुस्त कराएं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जिन मामलों में मौके पर निपटारा संभव नहीं होगा, उन्हें अभिलेख सत्यापन एवं जांच के उपरांत यथाशीघ्र निष्पादित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

