वारिसलीगंज : प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में सोमवार को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद अनवर आलम के देखरेख में मत्स्य सहयोग समिति के सदस्यों का बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी.
Advertisement
बंदोबस्त राशि शीघ्र करें जमा, मत्स्यजीवी सहयोग समिति की बैठक आयोजित
वारिसलीगंज : प्रखंड परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में सोमवार को प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मोहम्मद अनवर आलम के देखरेख में मत्स्य सहयोग समिति के सदस्यों का बैठक आयोजित की गयी. इसमें विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गयी. बताया गया कि उक्त समिति का चुनाव जुलाई 2017 में हुआ था. इसमें अध्यक्ष पद के लिए […]
बताया गया कि उक्त समिति का चुनाव जुलाई 2017 में हुआ था. इसमें अध्यक्ष पद के लिए कोरमा निवासी नरेंद्र कुमार शर्मा व मंत्री सह कोषाध्यक्ष पद पर कुटरी निवासी सुशीला कुमारी के अलावा छह सदस्य घोषित किये गये थे.
इसमें से समिति के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार शर्मा, सीताराम पासवान व अनिल कुमार जो कोरमा गांव के रहनेवाले हैं. 11 जनवरी 2019 को इन्होंने इस्तीफा दे दिया. इसके कारण समिति में मंत्री सहित पांच सदस्य ही बच पाये. नतीजतन कमेटी डिजोल्व कर कार्यभार प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को दे दिया गया.
बैठक के दौरान कहा गया कि तमाम तालाबों का वित्तीय वर्ष 2018-19 की बंदोबस्त राशि तकरीबन तीन लाख 10 हजार रुपये यथाशीघ्र जमा करें, जिसपर सदस्य भड़क उठे. ज्यादातर सदस्यों का कहना था कि हमसबों को पता ही नहीं है कि कौन व कहां का तालाब मेरे नाम से बंदोबस्त है. ऐसे में राशि जमा करना हम सदस्यों के लिए संभव नहीं है. ऐसी स्थिति में बैठक अनिर्णय समाप्त हो गयी.
फिलहाल बंदोबस्त राशि कैसे और किसके द्वारा किया जायेगा, यह तो जिला प्रशासन ही जाने. फिलहाल अधिकारी के ढ़ुलमुल नीति के कारण कुछ कहना संभव नहीं दिख रहा, जिससे सदस्यों में आक्रोश का माहौल कायम है. मौके पर सुशीला देवी, नरेंद्र कुमार शर्मा, कृष्ण मुरारी पांडेय, राजीव रंजन राय, नरेश पासवान, नीरज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement