बक्सर : बिहार सरकार के पूर्व भवन निर्माण मंत्री सह आवास मंत्री बसंत सिंह का शनिवार की सुबह करीब पांच बजे पटना के पारस अस्पताल में निधन हो गया. वह 72 वर्ष के थे. शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने पर बसंत सिंह को करीब दस दिनों पूर्व अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूर्व मंत्री का शव उनके गांव लाया जा रहा है. बसंत सिंह के निधन से उनके गांव में शोक की लहर है.
जानकारी के मुताबिक, तीन भाईयों में बसंत सिंह दूसरे नंबर पर थे. वह डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं. वह बिहार सरकार में भवन निर्माण सह आवास मंत्री भी रहे हैं. बसंत सिंह कांग्रेस के टिकट पर नौंवी विधानसभा के लिए (1985-90) चुने गये. बाद में वह जनता दल में शामिल हो गये. इसके बाद वह जनता दल के टिकट पर दसवीं (1990-95) और 11वीं विधानसभा (1995-2000) के लिए चुने गये.