रेलवे ने ढाई लाख रुपये दी स्वीकृति
Advertisement
दिव्यांगों के लिए रेलवे बनायेगा नम्मा टॉयलेट
रेलवे ने ढाई लाख रुपये दी स्वीकृति अक्तूबर तक दानापुर डिवीजन में बना जायेगा नम्मा टॉयलेट दिवंगत पत्रकार के परिवार को मदद करने का निर्णय यात्री कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय डुमरांव : यात्री कल्याण समिति की बैठक टुड़ीगंज कार्यालय में सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति टुड़ीगंज अध्यक्ष कामेंद्र सिंह व […]
अक्तूबर तक दानापुर डिवीजन में बना जायेगा नम्मा टॉयलेट
दिवंगत पत्रकार के परिवार को मदद करने का निर्णय
यात्री कल्याण समिति की बैठक में लिया गया निर्णय
डुमरांव : यात्री कल्याण समिति की बैठक टुड़ीगंज कार्यालय में सोमवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति टुड़ीगंज अध्यक्ष कामेंद्र सिंह व संचालन समिति डुमरांव अध्यक्ष सह समिति के मीडिया प्रभारी राजीव रंजन सिंह उर्फ रवि सिंह ने किया. बैठक में युवा पत्रकार तथा यात्री कल्याण समिति के सक्रिय सदस्य संजीत उपाध्याय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी. साथ ही सर्वसम्मति से इस दुख की घड़ी में दिवंगत पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद करने का निर्णय लिया गया.
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने पत्रकार की ट्रेन दुर्घटना से मौत को संदिग्ध बताते हुए जांच के लिए गठित एसआईटी से मामले का जल्द-से-जल्द उद्भेदन करने की मांग की. साथ ही रेल प्रशासन से अब तक की जांच की प्रगति रिपोर्ट समिति को उपलब्ध कराने की भी मांग की. बैठक में समिति के केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष डॉ सुधीर कुमार सिंह, ठाकुर मनोज सिंह, प्रवक्ता अधिवक्ता इमरान खान, डॉ रविकांत अतुल्य, महिला सेल की अध्यक्ष पुष्पा देवी, बाला यादव, राजदेव प्रसाद, शास्त्री जी, प्रवक्ता टोटल सिंह, रामावतार यादव, पिंटू कुमार आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement