बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया नगर से मंगलवार की देर शाम संदेहास्पद स्थिति में बक्सर से गायब एक छात्र को पुलिस ने बरामद किया है. बरामद छात्र का नाम सर्वेश सिंह है. यह बक्सर नगर के चरित्रवन निवासी व पेशे से शिक्षक चंद्रभूषण सिंह का पुत्र है. बिहिया पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम किशोर छात्र बिहिया नगर स्थित एक दुकान पर पहुंचा और बताया कि उसे स्कार्पियो सवार पांच लोग अपहरण करके ले जा रहे थे, जिन्हें वह किसी प्रकार चकमा देकर भाग निकला है. किशोर ने बताया कि वह बक्सर स्थित डीएवी स्कूल में दसवीं कक्षा का छात्र है. स्थानीय लोगों द्वारा मामले की सूचना बिहिया थाने को दी गयी, जिसके बाद पुलिस छात्र को थाने ले जाकर पूछताछ में जुट गयी. साथ ही उसके परिजनों को सूचना दे दी गयी. वहीं, मामले को लेकर छात्र के पिता से दूरभाष पर संपर्क करने पर बताया कि उनके पुत्र ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा दी थी. मंगलवार को उसका रिजल्ट निकला है, जिसमें उसे कम अंक प्राप्त हुए हैं. बताया कि रिजल्ट निकलने के बाद से ही उनका पुत्र गायब है. छात्र के पिता ने बताया कि वे बिहिया पहुंच कर छात्र से मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट बता पायेंगे.