प्रभारी प्रधानाध्यापिका के बयान पर दर्ज हुआ मामला
Advertisement
विद्यालय से चोरों ने दो सिलिंडर समेत कई सामान किये गायब
प्रभारी प्रधानाध्यापिका के बयान पर दर्ज हुआ मामला पुलिस मामले की कर रही है जांच बक्सर : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने गुरुवार की रात शहर के विद्यालय का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित विश्वामित्र प्राथमिक विद्यालय की है. […]
पुलिस मामले की कर रही है जांच
बक्सर : पुलिस की तमाम सुरक्षा-व्यवस्था को धत्ता बताते हुए अपराधियों ने गुरुवार की रात शहर के विद्यालय का ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन स्थित विश्वामित्र प्राथमिक विद्यालय की है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को पाठन के बाद विद्यालय के सभी कमरों में ताला जड़कर प्रभारी प्रधानाध्यापिका घर चली गयीं. इसी बीच देर रात चोरों ने विद्यालय का ताला तोड़कर विद्यालय में प्रवेश कर गये और अंदर रखे दो सिलिंडर, 55 थाली, दो प्रेशर कुकर समेत कई सरकारी कागजात पर हाथ साफ कर चंपत हो गये. वारदात में चोरों की संख्या कितनी थी, इसकी स्पष्ट जानकारी किसी के पास नहीं है. मामले की जांच कर रही नगर थाना की पुलिस ने बताया कि वारदात में संलिप्त अपराधी की पहचान व उनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिये गये हैं.
वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापिका देवंती कुमार ने बताया कि सुबह शिक्षक ने फोन पर चोरी की घटना की बात बतायी. जब कमरे की तलाशी ली गयी तो भंडारा से दो सिलिंडर, दो प्रेशर कुकर, एक बोरी आलू, दो गमला समेत कई सामान चुरा लिये गये हैं. नगर थानाध्यक्ष दयानंद प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
प्रभारी प्रधानाध्यापिका के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. चोरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बता दें कि सोमवार की देर रात कोईपुरवां स्थित मध्य विद्यालय में चोरों ने इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. अभी तक इस मामले में एक भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement