10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग लड़की के प्रमाणपत्र की होगी जांच: डीएम

बक्सर : नाबालिग लड़की शादी प्रकरण में जिला प्रशासन ने अपनी जांच तेज कर दी है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लड़की की सही उम्र की जानकारी को लेकर उसके प्रमाणपत्र की जांच करने का आदेश दिया है. प्रमाणपत्र नहीं मिलने की स्थिति में सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन कर लड़की […]

बक्सर : नाबालिग लड़की शादी प्रकरण में जिला प्रशासन ने अपनी जांच तेज कर दी है. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को लड़की की सही उम्र की जानकारी को लेकर उसके प्रमाणपत्र की जांच करने का आदेश दिया है. प्रमाणपत्र नहीं मिलने की स्थिति में सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक मेडिकल टीम का गठन कर लड़की की सही उम्र की जानकारी ली जायेगी. मेडिकल जांच में लड़की को नाबालिग बताया जाता है तो लड़की व लड़के के परिजनों के विरुद्ध विधि संगत कार्रवाई की जायेगी. जिलाधिकारी ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद परिजनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. डीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी कीमत पर बाल विवाह जैसी कुरीतियों को जिला प्रशासन बर्दाश्त नहीं करेगा. हरहाल में इसके जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जायेगी.

जांच रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन इस मामले में विशेष कार्रवाई करेगा. जिला प्रशासन की ओर से गठित टीम को मठिला गांव जाकर लड़के के परिजनों से मिलकर वस्तुस्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया गया है. गठित टीम लड़की के घर भी जायेगी, जहां उसके मामा-मामी से पूरी जानकारी लेगी. टीम को एक सप्ताह के भीतर पूरी जांच रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंपने का निर्देश दिया गया है. यहां बतादें कि पिछले दिनों शहर के रामरेखा घाट पर जिले के कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव निवासी 40 वर्षीय युवक ने नाबालिग लड़की से शादी रचायी थी. खबर मीडिया में आने के बाद पुलिस अधीक्षक रामरेखा घाट पहुंचकर गंगा समिति के अध्यक्ष से मामले की पूरी जानकारी ली थी.

एसपी ने मामले की जांच को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें