चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी
Advertisement
आभूषण दुकान से 30 ग्राम गोल्ड व एक किलो चांदी चोरी
चोरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी पुराने चोरों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस चौसा : ठंड के मौसम में चोरों का आतंक बढ़ गया है. रविवार की रात चौसा में चोरों ने एक आभूषण की दुकान का ताला काट कर अंदर रखे 30 ग्राम गोल्ड, एक किलो चांदी व दस हजार रुपये नकदी […]
पुराने चोरों की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
चौसा : ठंड के मौसम में चोरों का आतंक बढ़ गया है. रविवार की रात चौसा में चोरों ने एक आभूषण की दुकान का ताला काट कर अंदर रखे 30 ग्राम गोल्ड, एक किलो चांदी व दस हजार रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया. घटना के बाद स्थानीय व्यवसायियों ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिह्न लगाते हुए नाराजगी प्रकट की. चोरी की यह घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा-बक्सर मार्ग पर चौसा दुर्गा मंदिर के समीप वर्मा ज्वेलर्स दुकान में घटी. बताया जाता है कि दुकान के मालिक प्रो.विजय प्रसाद वर्मा रविवार की संध्या अपनी दुकान को बंद कर बक्सर चले गये थे, तभी मध्य रात्रि में चोरों ने कुहासा व अंधेरे का लाभ उठाते हुए दुकान के शटर का ताला काटकर दुकान में रखे अलमारी को तोड़ उसमें रखे 10 हजार नकदी समेत 30 ग्राम सोना व एक किलो चांदी समेत लाखों के जेवरात की चोरी कर आराम से चलते बने.
चोरी की घटना की जानकारी दुकानदार को तब मिली जब सोमवार की सुबह आसपास के लोग जगे और देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ है और सारा सामान बिखरा पड़ा है. ग्रामीणों ने दुकानदार को फोन से इसकी जानकारी दी. दुकान में चोरी की सूचना मिलते ही दुकान के मालिक विजय दुकान पहुंच कर सबसे पहले घटना की सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पूरी जानकारी दुकान के मालिक से ली. दुकानदार ने बताया कि नकदी सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य की चोरी हुई. उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व भी उनकी दुकान से लाखों के जेवरात की चोरी हुई थी, जिसका आज तक कुछ पता नहीं चला. मुफस्सिल थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि चोरी की घटना में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. चौसा में आभूषण की दुकान से लाखों की चोरी की घटना से चौसा के व्यवसायियों में भय का माहौल है. पुलिस वैसे बदमाशों की सूची बनाने में जुटी है जो पूर्व में चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement