14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शौचालय के निर्माण में आड़े आ रहा है बालू

डुमरांव : मुख्यमंत्री का समीक्षा कार्यक्रम नंदन गांव में तय है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा से लेकर नोडल पदाधिकारी तक पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने के लिए लगे हुए हैं. नंदन पंचायत में नौ वार्ड हैं, जिसमें रामवृक्ष राय के डेरा, अकालूपुर और दीघा डेरा आता है. अगर ओडीएफ पर नजर डालें तो वार्ड […]

डुमरांव : मुख्यमंत्री का समीक्षा कार्यक्रम नंदन गांव में तय है. डीएम अरविंद कुमार वर्मा से लेकर नोडल पदाधिकारी तक पंचायत को खुले में शौचमुक्त करने के लिए लगे हुए हैं. नंदन पंचायत में नौ वार्ड हैं, जिसमें रामवृक्ष राय के डेरा, अकालूपुर और दीघा डेरा आता है. अगर ओडीएफ पर नजर डालें तो वार्ड संख्या एक में करीब 86 घर शौचालय विहीन हैं. इनमें 10 लोगों ने शौचालय निर्माण का कार्य शुरू करा दिये हैं. वहीं, वार्ड संख्या नौ में 89 घर शौचालय विहीन हैं,
जिनमें 13 घरों में शौचालय का निर्माण कार्य जारी है. वार्ड संख्या 2, 3, 4 और 5 की स्थिति बेहतर है. इन वार्डों में लगभग सभी घरों में शौचालय मौजूद है. छह व सात की बात करें, तो सात में महादलित बस्ती और छह में कुछ महादलित घर है. मुख्यमंत्री का आगमन इन्हीं दोनों मुहल्लों में हो सकता है, लेकिन शौचालय निर्माण की स्थिति ठीक नहीं है. मुख्यमंत्री का आगमन 10 जनवरी के बाद हो सकता है, लेकिन इन दोनों वार्डों में शौचालय निर्माण का कार्य चुनौती भरा है. बावजूद डीडीसी अरविंद कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी कुमार अनुज, एसडीओ प्रमोद कुमार, डीसी संजीव झा, बीडीओ प्रमोद कुमार,
पंचायत के नोडल पदाधिकारी मकसूद आलम, बीसीओ सुभाष राम, चक्की सीडीपीओ सह डुमरांव परियोजना प्रभारी डॉ चांदनी सहित अन्य अधिकारी शौचालय विहीन परिवारों को शौचालय निर्माण कराने और जिनके घरों में शौचालय है, उन्हें उपयोग करने के लिए लगातार प्रेरित कर रहे हैं. वार्ड संख्या आठ में अभी 20 से 22 घरों में शौचालय नहीं है.
इनको भी लगातार प्रेरित किया जा रहा है. अगर पूरे आंकड़े पर गौर करें तो नंदन पंचायत में अभी 200 से अधिक घरों में शौचालय निर्माण कराना होगा तब जाकर खुले में शौचमुक्त हो सकेगा. पंचायत में ऐसे 60 घरों पर कार्रवाई करने के लिए एसडीओ के पास भेजा गया, जो जिद्दी किस्म के हैं. कहने व प्रेरित करने के बावजूद शौचालय निर्माण नहीं करा रहे हैं. अब देखना यह है कि मुख्यमंत्री के आगमन तक खुले में शौचमुक्त अभियान इस पंचायत में कहां तक सफल हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें