पैक्स से मिलों का अब तक नहीं हुआ टैंगिंग
Advertisement
ब्रह्मपुर, चक्की, सिमरी में एक छटांक नहीं हुई खरीदारी
पैक्स से मिलों का अब तक नहीं हुआ टैंगिंग योगिया में आग से धान के हजारों बोझे राख फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के योगिया गांव में सोमवार की रात आग ने तबाही मचायी. खलिहान में आग लगने से हजारों बोझे धान के जलकर खाक हो […]
योगिया में आग से धान के हजारों बोझे राख
फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर पाया गया काबू
बक्सर : ब्रह्मपुर प्रखंड के योगिया गांव में सोमवार की रात आग ने तबाही मचायी. खलिहान में आग लगने से हजारों बोझे धान के जलकर खाक हो गये. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के ठाकुर दयाल सिंह के टोले में आग लगने से किसानों के 2500 बोझे जलकर खाक हो गये. इसे लेकर किसान ने कृष्णाब्रह्म थाने में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अचानक देर रात हुई अगलगी की घटना से अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. आग की लपटों ने आसपास के खलिहानों को भी अपने चपेट में ले लिया लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गयी और आग को बढ़ने से रोक ली. इटाढ़ी के बाद यह दूसरी अगलगी की बड़ी घटना है. जिले में इन दिनों फसलों में अगलगी की घटनाएं ज्यादा घटित हो रही हैं. भाजपा नेता दुर्गाचरण मिश्र ने पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement