21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब तस्करों ने जवान को स्कॉर्पियो से मारा धक्का

चेक पोस्ट का बैरियर को तोड़ते हुए दनदनाती हुई निकली स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे उत्पाद अधीक्षक बक्सर : चेकिंग के दौरान शराब तस्करों ने एक होमगार्ड के जवान को धक्का मार दिया, जिसमें वह जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियोचालक बैरियर को तोड़ते हुए गाड़ी सहित भागने में सफल रहा. इस घटना […]

चेक पोस्ट का बैरियर को तोड़ते हुए दनदनाती हुई निकली स्कॉर्पियो, बाल-बाल बचे उत्पाद अधीक्षक

बक्सर : चेकिंग के दौरान शराब तस्करों ने एक होमगार्ड के जवान को धक्का मार दिया, जिसमें वह जख्मी हो गया. घटना को अंजाम देने के बाद स्कॉर्पियोचालक बैरियर को तोड़ते हुए गाड़ी सहित भागने में सफल रहा. इस घटना में उत्पाद अधीक्षक बाल-बाल बच गये. घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.
घटना रविवार की देर रात की है. जानकारी के अनुसार वीर कुंवर सिंह सेतु पर शराब तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर चेक पोस्ट बनाया गया है, जहां पर उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो तेज गति से आ रही थी. जवान ने रूकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी और बैरियर को तोड़ते हुए जवान राधा किशुन सिंह को धक्का मार दिया. इस घटना में उत्पाद अधीक्षक भी बाल-बाल बच गये. जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
जवानों ने वाहन का कुछ देर तक पीछा भी किया, लेकिन पुलिस के हाथ आरोपित चालक नहीं लगा. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि वाहन की पहचान कर ली गयी है. जल्द ही तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इधर जख्मी जवान के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पुलिस तस्करों के गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है. जवान को हल्की चोटें ही आयी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें