बक्सर, कोर्ट : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओं ने सोमवार को स्वाभिमान दिवस मनाते हुए एक कार्यक्रम का आयोजन संघ भवन में किया. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष विजय नारायण मिश्रा ने की. इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि बक्सर की नगरी महर्षि विश्वामित्र की तपोभूमि रही है. यहां सदा ही सत्य की विजय हुई है. वहीं, महासचिव गणेश ठाकुर ने अपने संबोधन के साथ विगत दिनों चर्चा में रहे विषय पर अपना स्पष्टीकरण दिया. उन्होंने कहा कि हम पर तरह-तरह के आरोप भी लगाये गये,
लेकिन आप लोगों की खुशियों के लिए सब कुछ चुपचाप सुनता रहा एवं देखता रहा. मुझे खुशी है कि अंत में सत्य सबके सामने आ गया. संघ की विजय हुई, लेकिन इसका श्रेय मैं अपने तमाम अधिवक्ता साथियों को देना चाहूंगा. वहीं, अधिवक्ता अरुण राय ने कड़े शब्दों में कहा कि उन अधिवक्ताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए, जिनका आचरण संघ के नियमानुकूल नहीं था. मंच संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पत्रकार रामेश्वर प्रसाद वर्मा ने किया. इस अवसर पर अधिवक्ता शिवजी राय, रामनाथ ठाकुर, शेषनाथ सिंह, दिवाकर मिश्रा, आनंद मोहन उपाध्याय, विशाल सिंह आदि मौजूद थे.