आक्रोश. मुआवजे की मांग को लेकर घंटों जाम की सड़क, आश्वासन के बाद माने लोग
Advertisement
मजदूर की मौत पर हंगामा, सड़क पर उतरे लोग
आक्रोश. मुआवजे की मांग को लेकर घंटों जाम की सड़क, आश्वासन के बाद माने लोग राइस मिल के मालिक ने दिया मृतक के परिजन को सवा लाख रुपये का चेक इटाढ़ी : राइस मिल में काम करनेवाले एक मजदूर की मौत सोमवार को हो गयी. मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. मुआवजे की […]
राइस मिल के मालिक ने दिया मृतक के परिजन को सवा लाख रुपये का चेक
इटाढ़ी : राइस मिल में काम करनेवाले एक मजदूर की मौत सोमवार को हो गयी. मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. मुआवजे की मांग करते हुए लोग सड़क पर उतर आये और रोड को जाम कर यातायात को बाधित कर दिये. तीन घंटे तक बक्सर-धनसोई पथ वाहनों का आवागमन बंद रहा, जिससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने-बुझाने के बाद जाम को ग्रामीणों ने हटाया.
जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिद्धाश्रम राइस मिल में बिजली बनाने को लेकर धान की भूसी मशीन में डाली जा रही है. इसी दौरान भूसे का ढेर गिरने से उसमें दबकर सरस्ती डेरा निवासी लक्ष्मण भर के 35 वर्षीय पुत्र की मौत हो गयी. आनन-फानन में मजदूर को भूसा से निकालकर अस्पताल लाया गया,
जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही काम करनेवाले साथी मजदूर आक्रोशित हो उठे और मुआवजे की मांग करते हुए सड़क पर उतर गये. शव को सड़क पर रख बक्सर-धनसोई पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिये. इस दौरान आक्रोशित लोग नारेबाजी भी कर रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को काफी समझाया, लेकिन साथी मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इस पर पुलिस ने मिल मालिक को घटनास्थल पर बुलायी, जहां सवा लाख रुपये का चेक मृतक की पत्नी को दिया गया. इसके बाद आक्रोशित शांत हुए और जाम को हटाये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मुआवजे की मांग को लेकर धनसोई-बक्सर पथ को तीन घंटे तक जाम रखा गया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. जाम रहने से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं. बीच सड़क पर महिलाएं बैठी हुई थीं. वहीं, जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जाम हटने के बाद यातायात सुचारु रूप से बहाल हो सका.
राजपुर : गला दबाकर कैमूर के एक युवक की हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद साक्ष्य को मिटाने के उद्देश्य से राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर बाजार के समीप कर्मनाशा नदी में फेंक दिया गया. सोमवार की सुबह मछुआरे जब मछली पकड़ने पहुंचे, तो नदी में शव देख उनके होश उड़ गये. इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो युवक की पहचान कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र के अखिनी गांव निवासी असगर अंसारी के रूप में हुई. पुलिस ने नुआंव थाना को इसकी सूचना दी, जहां नुआंव पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. जानकारी के अनुसार असगर अंसारी शनिवार को अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था, जहां उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गयी. हत्या करने के बाद शव को कर्मनाशा नदी में फेंक दिया गया. युवक के गले पर जख्म के निशान हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार की शाम से ही युवक लापता था, जिसकी सूचना नुआंव थाने को दी गयी थी. फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता कर घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी लेकर लगी हुई है. परिजन इस मामले में असगर अंसारी के मित्र सोनू कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना के बाद से ही सोनू फरार चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement