शौचालयों का टेंडर खत्म होने से हो रही थी यात्रियों को परेशानी
Advertisement
डीआरएम का निर्देश, जल्द होगा शौचालयों का टेंडर
शौचालयों का टेंडर खत्म होने से हो रही थी यात्रियों को परेशानी बक्सर : प्रभात खबर में छपी खबर का एक बार फिर व्यापक असर हुआ है. रेलवे स्टेशन पर शौचालय की सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए डीआरएम ने निर्देश जारी किये हैं. पिछले छह माह से स्टेशन के सभी शौचालयों को बंद कर दिया […]
बक्सर : प्रभात खबर में छपी खबर का एक बार फिर व्यापक असर हुआ है. रेलवे स्टेशन पर शौचालय की सुविधाएं दुरुस्त करने के लिए डीआरएम ने निर्देश जारी किये हैं. पिछले छह माह से स्टेशन के सभी शौचालयों को बंद कर दिया गया है, जिससे बक्सर स्टेशन से सफर करनेवाले यात्रियों को काफी परेशानियां हो रहीं हैं. इसको गंभीरता से लेते हुए प्रभात खबर ने सोमवार 31 जुलाई के अंक में ‘खुले में शौच के लिए आमंत्रित कर रहा बक्सर रेलवे स्टेशन’ शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया. वहीं, रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य वाणिज्य अधिकारी से भी इस संबंध में संज्ञान लेने को कहा था. इसके बाद दानापुर डीआरएम ने आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिये. शौचालयों को शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया है.
पांच वर्षों के लिए था शौचालय का टेंडर : रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो स्टेशन पर शौचालय की सफाई का टेंडर 20 जून, 2014 को पांच वर्षों के लिए किया गया था. टेंडर की समयसीमा के मुताबिक 19 जून, 2019 तक टेंडर रहना था, लेकिन ठेकेदार टेंडर बीच में ही छोड़कर फरार हो गया. इस वजह से रेलवे ने उसे आम यात्रियों के लिए नि:शुल्क खोल दिया था, लेकिन शौचालय की सफाई समुचित रूप से नहीं हो पा रही थी. इस लिए इसे बंद कर दिया गया.
दो अगस्त को होगा टेंडर : शौचालय का टेंडर ठेकेदार ने बीच में ही छोड़ दिया था, जिसके कारण सफाई व्यवस्था चरमरा गयी थी. सफाई नहीं होने से शौचालयों से बदबू आने लगी थी. खबर छपने के बाद डीआरएम ने दो अगस्त को शौचालयों के लिए नया टेंडर निकालने की बात कही है. डीआरएम आरके झा ने बताया कि दो अगस्त को टेंडर किया जायेगा. जल्द ही शौचालयों को दुरुस्त कर पब्लिक के लिए खोल दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement