14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा का अलख जगा रहा ज्ञान पुष्प फाउंडेशन

हजारों छात्र-छात्राएं होते हैं शामिल हर माह के अंतिम रविवार को होती है परीक्षा डुमरांव/चौगाईं : अमूमन देखा गया है कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व गरीब बच्चों को पढ़ाई में सफलता दिलाने के लिए सरकार या एनजीओ मदद करती है, लेकिन चौगाईं में युवाओं ने एक ऐसा संस्था तैयार की है, जो […]

हजारों छात्र-छात्राएं होते हैं शामिल

हर माह के अंतिम रविवार को होती है परीक्षा
डुमरांव/चौगाईं : अमूमन देखा गया है कि शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व गरीब बच्चों को पढ़ाई में सफलता दिलाने के लिए सरकार या एनजीओ मदद करती है, लेकिन चौगाईं में युवाओं ने एक ऐसा संस्था तैयार की है, जो फ्री में शिक्षा को बढ़ा दे रही है और क्षेत्र के गरीब होनहार छात्र-छात्राओं को पढ़ाई में आर्थिक मदद कर रही है. ज्ञान पुष्प फाउंडेशन नाम की यह संस्था हर माह के अंतिम रविवार को एक परीक्षा आयोजित करती है, जिसमें कक्षा पांच से लेकर आठ तक के बच्चे भाग लेते हैं. आयोजित परीक्षा में जो बच्चे अच्छे अंक लाते हैं उन्हें पढ़ाई के लिए उत्साहित करने के लिए कॉपी, पेन, बुक आदि देकर प्रोत्साहित किया जाता है.
ज्ञान पुष्प फाउंडेशन का निर्माण साल 2015 में किया था. संस्थान के उपाध्यक्ष सह समाजसेवी बृजमोहन सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने बताते हैं कि बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए हम लोगों ने गांव-गांव में जाकर लाचार व गरीब बच्चों के अभिभावकों से मिले और उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित किये. बता दें कि इस संस्थान को आर्थिक मदद न सरकार से मिलती है, न जनप्रतिनिधियों से. क्षेत्र के जिन बच्चों की नौकरी लग गयी है, वे लोग हर माह अपने वेतन से कुछ राशि इस संस्था के एकाउंट में डाल देते हैं.
इनकी मिलती है मदद : संस्था के महासचिव श्री बलिशंकर पांडे कहते हैं कि इस नेक कार्य में हमलोगों का सचिव प्रदीप कुमार सिंह उर्फ प्रिंस सिंह के साथ संजय कुमार केसरी, चंदन कुमार केसरी, प्रमोद कुमार सिंह, संजय उपाध्याय, सूर्य कुमार सिंह, खडजंग बहादुर सिंह का काफी सहयोग मिलता है.
संस्था से 11 लोग जुड़े हैं
संस्था का पंजीकरण 2015-16 में कराया गया. फिलहाल संस्था से 11 सदस्य जुड़े हैं. उपाध्यक्ष ने बताया कि ज्ञान पुष्प फाउंडेशन के द्वारा एक सूत्री कार्यक्रम पिछले तीन साल से चल रहा है, जो बच्चों को पढ़ाई की ओर जागरूक कर रहा है. हर साल अप्रैल माह में वर्ग छह से 10 तक के बच्चों को सिलेबस भी मुहैया कराया जाता है और अप्रैल माह के अंतिम रविवार से उनके किताबों से 65 प्रश्नों का सेट बनाकर परीक्षा आयोजित की जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें