21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं ने की तालाबंदी

बक्सर : बिहार की गिरती व बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया़ कार्यकर्ताओं ने मांग की कि शीघ्र इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम को दुरुस्त कराया जाये़ साथ ही शिक्षा नीति में बदलाव किया जाये. वक्ताओं ने कहा कि […]

बक्सर : बिहार की गिरती व बदहाल शिक्षा व्यवस्था के खिलाफ सोमवार को भाजपा युवा मोरचा के कार्यकर्ताओं ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया़ कार्यकर्ताओं ने मांग की कि शीघ्र इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम को दुरुस्त कराया जाये़ साथ ही शिक्षा नीति में बदलाव किया जाये. वक्ताओं ने कहा कि बिहार एक समय शिक्षा के लिए प्रसिद्ध था. यहां दूर-दूर से लोग शिक्षा प्राप्त करने के लिए आते थे़ वर्तमान समय में सरकार की दोषपूर्ण शिक्षा नीति के कारण सूबे के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है़ वहीं, बिहार सरकार की अदूरदर्शिता नीति के कारण राज्य की बदनामी हो रही है.

सरकार ने इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए भवन तो उपलब्ध करा दी है, लेकिन शिक्षक उपलब्ध नहीं करायी है़ जिन स्कूलों में शिक्षक उपलब्ध कराये गये है़ं वे स्कूलों में कक्षा लेने नहीं जाते है़ं साथ ही विज्ञान विषय के लिए प्रायोगिक के लिए कोई व्यवस्था सरकार की ओर से नहीं की गयी है़ इससे सरकार की नाकामी व दिशाहीन शिक्षा प्रणाली स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है. इस मौके पर सुनील ओझा, निक्कू तिवारी, बिंट्टू सिंह, ओमजी यादव, प्रभाकर कुमार, भगवान त्यागी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें