17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से लड़ने के लिये बिहार सरकार का बड़ा कदम, राज्य के सभी बसों को किया जा रहा है सैनिटाइज

कोरोना के कहर से बचने के लिये पूरे बिहार में बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार को पूरे बिहार में बसों को सैनिटाइज किया गया.

पटना : कोरोना के कहर से बचने के लिये पूरे बिहार में बसों को सैनिटाइज किया जा रहा है. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार को पूरे बिहार में बसों को सैनिटाइज किया गया. बस ऑपरेटर द्वारा उनकी साफ सफाई की गयी एवं संक्रमण से बचाव के लिए सीट, हैंडल, छत आदि जगहों पर सेनिटाइजर का छिड़काव किया गया. इसके साथ ही बस से सफर करने वाले यात्रियों को भी सैनिटाइज करने की कार्रवाई की गयी. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बस मालिक, ऑटो चालक एवं ऑपरेटर के साथ बैठक की गयी. बैठक के बाद बसों को सैनीटाइज कराना सुनिश्चित कराया गया.

गौरतलब है कि राज्य भर में विदेश से लौटे या उनके संपर्क में आनेवाले कुल 354 लोगों को निगरानी में रखा गया है. अभी तक कुल 113 लोगों ने अपनी निगरानी की 14 दिनों की अवधि पूरी कर ली है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुल 72 लोगों के नमूनों को लेकर जांच के लिए भेजा गया. अभी तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस का पॉजिटिव केस नहीं मिला है.

स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि 15 जनवरी से अभी तक राज्य में कोरोना वायरस से ग्रसित देशों से कुल 354 यात्री बिहार लौटे हैं, जिनको सर्विलांस पर रखा गया है. उन्होंने बताया कि इस वायरस की जानकारी के लिए जारी किये गये कॉल सेंटर नंबर 104 पर अभी तक कुल 4293 लोगों ने वायरस से संबंधित जानकारी ली है. राज्य के 49 पारगमन प्वाइंट पर अभी तक दो लाख 12 हजार 630 लोगों की जांच की गयी है. राज्य के छह बौद्ध स्पॉट को भी निगरानी के तहत रखा गया है. गया और पटना एयरपोर्ट पर अभी तक 19656 यात्रियों की जांच की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें