20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BSEB: इंटर में एडमिशन के लिए इस दिन जारी होगा नोटिफिकेशन, जानें आवेदन की अंतिम तिथि

बिहार बोर्ड 11वीं में एडमिशन के लिए विद्यार्थी 17 मई से ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के जरिये आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 17 से 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं.

पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में एडमिशन के लिए तिथि जारी कर दी है. 11वीं में एडमिशन के लिए 17 मई से ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (ओएफएसएस) के जरिये आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि ओएफएसएस के माध्यम से 11वीं में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स 17 से 26 मई तक आवेदन कर सकते हैं. बिहार बोर्ड सहित, सीबीएसइ, आइसीएसइ और देश के अन्य परीक्षा बोर्डों की 10वीं परीक्षा में सफल स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आवेदन करेंगे. विस्तृत जानकारी के लिए 16 मई को विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. मैट्रिक में प्राप्त अंकों और आरक्षण कोटि के आधार पर मेरिट लिस्ट जारी किया जायेगा, जिसके आधार पर स्टूडेंट्स 11वीं में एडमिशन लेंगे.

पिछले साल की तुलना में तीन लाख अधिक सीटें

इस बार इंटर में एडमिशन के लिए 10268 स्कूल व कॉलेज शामिल हैं, जिनमें साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स और वोकेशनल कोर्स मिला कर 22 लाख 97 हजार 320 सीटों पर एडमिशन होगा. इस बार पिछले साल की तुलना में तीन लाख से अधिक सीटें हैं. सबसे ज्यादा आर्ट्स में 10.17 लाख सीटें उपलब्ध हैं. वहीं, साइंस में 9.80 लाख और कॉमर्स में 2.28 लाख सीटें हैं. वहीं, इस बार पटना जिले में साइंस में 58,783 व आर्ट्स में 57,402 सीटें जारी की गयी हैं. कॉमर्स में मधुबनी जिले के स्कूल और कॉलेज में सबसे ज्यादा 31,232 सीटें उपलब्ध हैं.

Also Read: बिहार: सिर पर सजने वाला था सेहरा, अपनों ने ही पीटकर ले ली होनेवाले दुल्हे की जान
13 लाख स्टूडेंट्स हुए मैट्रिक पास, उपलब्ध है 23 लाख सीटें

इस बार बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में 13.05 स्टूडेंट्स सफल हुए हैं. इनके पास एडमिशन के लिए अब अधिक विकल्प मिल जायेंगे. बोर्ड मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. इसमें एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. इसमें सफल स्टूडेंट्स को भी इंटर में एडमिशन का मौका मिलेगा. इसके बाद भी करीब नौ लाख सीटें अधिक हैं.

Also Read: भारतीय रेलवे: 15-19 मई के बीच ये 15 ट्रेनें पकड़ेंगी अपना बदला हुआ समय, यहां देखें समय-सारिणी
कृषि संकाय में भी बढ़ीं सीटों की संख्या

बिहार बोर्ड ने राज्य के सभी जिलों में कृषि के लिए 40-40 सीटें निर्धारित हैं. लेकिन लखीसराय में 120 सीटों पर एडमिशन लिया जायेगा. वहीं, अरवल में 80 और अररिया में 75 सीटों पर कृषि में एडमिशन होगा.आर्ट्स में हैं

आर्ट्स में हैं सबसे अधिक सीटें

संकाय-सीटें

आर्ट्स-10.17 लाख

साइंस- 9.8 लाख

कॉमर्स-2.28 लाख

कृषि- 1560

वोकेशनल-7044

https://www.youtube.com/watch?v=-LBfxgIdwGo

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel