Bihar Board Matric Result 2021 LIVE, BSEB Matric Result 2021 Live Updates, Bihar Board BSEB 10th Result 2021 Date: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट के लिए बेसब्र छात्रों का इंतजार खत्म हुआ. बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे आज दोपहर बाद साढ़े तीन बजे शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी जारी करेंगे. बीएसईबी ने इसका एलान रविवार शाम को किया. बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी होगा. बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2021 की हर अपडेट के लिए बने रहें prabhatkhabar.com के साथ ..
मैट्रिक परीक्षा में पिछले साल करीब 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इसमें करीब 4 लाख विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए थे. इसी तरह सवा पांच लाख सेकेंड डिवीजन और पौने तीन लाख विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा में पास हुए थे. कुल 12 लाख बच्चे परीक्षा पास करने में सफल रहे थे. करीब 80 फीसद बच्चे पास होने में कामयाब रहे थे. इस बार र्ष 16 लाख 84 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे. ये देखना होगा कि इस बार कितने विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास होते हैं.
बिहार बोर्ड (Bihar Board) के सूत्रों के मुताबिक, आज किसी भी समय मैट्रिक रिजल्ट 2021 की सूचना दी जा सकती है. इंटर परीक्षा रिजल्ट 2021 के ट्रेंड को देखें तो परिणाम जारी होने की पूर्व संध्या पर बोर्ड के आधिकारिक सोशल मीडिया पेज Twitter और Facebook पर सूचना दी गई थी. इसके बाद अगले दिन परिणाम जारी कर दिया गया था. उस हिसाब से आज की शाम निर्णायक साबित हो सकती है.
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट नीचे बताई गई आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जा सकता है.. छात्रों को रौल कोड और रौल नंबर सबमिट करने के बाद उमका परिणाम दिखेंगे.
biharboardonline.bihar.gov.in
onlinebseb.in
biharboardonline.in
biharboard.ac.in
biharboard.online
biharboardonline.com
bsebssresult.com
bsebinteredu.in
bsebresult.online
results.gov.in
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 का आयोजन कोरोना संकट के बीच तमाम सावधानियों के साथ 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक किया गया था. कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 24 मार्च तक पूरा किया गया था. इस बार कुल 16,84 , 466 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 8, 37, 803 छात्राएं और 8,46, 663 छात्र थे. पिछली बार की अपेक्षा इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा में एक लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पिछली बार 10 मैट्रिक परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी शामिल हुए थे.
बीते शुक्रवार को कुछ टॉपर स्टूडेंट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसमें पब्लिक हाइ स्कूल सूर्यगढ़ा से नीरज कुमार, प्लस टू हाइ स्कूल की मनीषा कुमारी, हर्ष कुमार, उत्क्रमित हाइ स्कूल पवैय के सम्राट, प्लस टू हाइ स्कूल कैंदी के स्वर्णिम सिंह एवं प्लस टू हाइ स्कूल कैंदी सिंहपुर की छात्रा सपना चंद्रवंशी के साथ अन्य जिलों के भी स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. एक्सपर्ट ने इन सभी स्टूडेंट्स से परीक्षा में पूछे गये सवाल पूछे, जिसका जवाब स्टूडेंट्स ने दिया. यह स्टूडेंट्स स्टेट या जिला टॉपर में शामिल हो सकते हैं.
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड ने पहले ही इंटर के नतीजे जारी करके एक रिकॉर्ड बनाया है और अब मैट्रिक के नतीजे जारी करने में भी बिहार बोर्ड रिकार्ड बनाएगा. आपको बता दें कि सीबीएसई, आईसीएसई सहित कई राज्यों में बोर्ड एग्जाम (10वीं-12वीं) अभी नहीं हुए हैं और बिहार बोर्ड परीक्षा के बाद परिणाम भी जारी कर रहा है.
Posted By; Utpal Kant