17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाई ने बहन समेत 5 लोग को तलवार से काटा, कई की हालत गंभीर

घायल परमानंद दर्ज बयान के आधार पर आरोपी राजेश तथा उसके पिता बिन्देश्वरी तांती के खिलाफ खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

खैरा. थाना क्षेत्र के खड़ाईच पंचायत के जमुनीपुर गांव में बाजा बजाने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गये. घटना में प्रथम पक्ष के परमानंद तांती (50 वर्ष), इनकी पत्नी रानी देवी (45 वर्ष), पुत्री ममता कुमारी (18 वर्ष) एवं पुत्र संदीप कुमार ताती (16 वर्ष) एवं द्वितीय पक्ष के बिंदेश्वरी ताती घायल हो गए.

बताया जा रहा है कि खैरा थाना इलाके के जमनीपुर गांव निवासी परमानंद तांती की 19 साल की बेटी ममता कुमारी अपने घर में पढ़ाई कर रही थी. तभी अचानक बगल के ही उसके चचेरे भाई ने तेज आवाज में बाजा बजाया शुरू कर दिया. जब उसे मना करने उसकी चचेरी बहन ममता गई तो चचेरे भाई राजेश तांती उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.

ममता को पीटता देख उसे बचाने के लिए उसके पिता परमानंद सहित कई लोग पहुंचे तो राजेश ने सभी पर तलवार से वार कर दिया, जिसमें ममता और उसके पित गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैरा में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने परमानंद ताती एवं उनके पुत्री ममता कुमारी को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

घायल परमानंद दर्ज बयान के आधार पर आरोपी राजेश तथा उसके पिता बिन्देश्वरी तांती के खिलाफ खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें