13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘ब्राह्मणों को भारत से भगा देना चाहिए’, RJD विधायक का वीडियो वायरल

बिहार : राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव का दो साल पुराना वीडियो एक बार फिर से वायरल हो रहा है. जिसमें वह यह दावा कर रहे हैं कि ब्राह्मण रूस के रहने वाले हैं और उन्हें भारत से भगा देना चाहिए.

बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है. एक पार्टी के नेता दूसरे पर आरोप लगा रहे है तो बदले में दूसरे दल के नेता पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. इन दिनों बिहार में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव का ब्राह्मणों को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं. हालांकि यह पुराना वीडियो है. लेकिन चुनाव के नजदीक आते ही एक बार फिर से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है.   

ब्राह्मण मूल रूप से रूस के रहने वाले : पूर्व विधायक 

दरअसल, राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने 29 अप्रैल 2023, दिन शनिवार को ब्राह्मणों को लेकर एक विवादित बयान दिया था. तब बिहार के सुपौल जिलमें राजद कार्यकर्ताओ की बैठक को संबोधित किया था, इस दौरान उन्होंने दावा किया था कि ब्राह्मण मूल रूप से रूस और अन्य यूरोपीय देशों के निवासी हैं. वह यहां से भारत आकर बस गए हैं. वह यहीं नहीं रुके लगातार स्पीच देते रहे थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

DNA जांच से पता चला कोई भी ब्राह्मण भारत का नहीं :  यदुवंश 

पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा था कि डीएनए जांच से पता चला है कि कोई भी ब्राह्मण इस देश का नहीं है, वह रूस और अन्य यूरोपीय देशों से यहां आकर बस गए हैं. उन्होंने दावा किया था कि ब्राह्मण हमें विभाजित करने और शासन करने की कोशिश करते हैं. पूर्व विधायक ने कहा था कि हमें ब्राह्मणों को यहां से भगा देना चाहिए. वहीं, पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव ने कहा था कि यादव समाज मूल रूप से भारत का है.

इसे भी पढ़ें : Bihar : जल्द ही शुरू होगा बिहार का चौथा एयरपोर्ट, झारखंड और बंगाल के लोगों को भी मिलेगा फायदा

इसे भी पढ़ें : Bihar : होली के दिन एक साथ उठी 4 अर्थी, गांव में पसरा मातम

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel