14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

BRABU का कारनामा पढ़ाया आधा सिलेबस, सवाल पूरे से आया, परीक्षार्थियों ने किया ये काम

‍BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में पाठ्यक्रम अधूरा रहने के बावजूद पूरे सिलेबस से सवाल पूछा गया, जिस पर परीक्षार्थी आक्रोशित है. बुधवार को फिजिक्स की परीक्षा थी. पहली पाली में परीक्षा देने के बाद दर्जनों परीक्षार्थी विश्वविद्यालय पहुंच गये.

‍BRABU: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के स्नातक तृतीय वर्ष की परीक्षा में पाठ्यक्रम अधूरा रहने के बावजूद पूरे सिलेबस से सवाल पूछा गया, जिस पर परीक्षार्थी आक्रोशित है. बुधवार को फिजिक्स की परीक्षा थी. पहली पाली में परीक्षा देने के बाद दर्जनों परीक्षार्थी विश्वविद्यालय पहुंच गये. परीक्षा नियंत्रक के साथ ही परीक्षार्थियों ने डीएसडब्ल्यू से भी शिकायत की. इसके बाद उन्हें फिजिक्स विभागाध्यक्ष डॉ ललन झा के यहां भेज दिया गया.

रिजल्ट होगा प्रभावित: छात्र

स्नातक सत्र 2019-22 के छात्र-छात्राओं का कहना था कि परीक्षा में अनयमित प्रश्न आने के कारण उनका रिजल्ट प्रभावित हो सकता है. द्वितीय वर्ष की परीक्षा सितंबर में हुई थी. इसके बाद नवंबर में उनका नामांकन तृतीय वर्ष में हुआ. दिसंबर में परीक्षा फॉर्म भरवाने के साथ ही अंतिम हफ्ते से परीक्षा शुरू हो गयी. ऐसे में एक साल का सिलेबस पूरा करने के लिए उन्हें तीन महीने से भी कम समय मिला. उनका कहना था कि कॉलेज में भी जो सिलेबस तैयार कराया गया, उससे बाहर के सवाल परीक्षा में पूछे गये. उनकी मांग थी कि समस्या का समाधान निकाला जाये, अन्यथा सभी परीक्षार्थी अनुत्तीर्ण हो जायेंगे. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि किसी का परिणाम प्रभावित न हो, इसका प्रयास किया जायेगा. इस मौके पर छात्र परमवीर सिंह, आदित्य झा, रवि कुमार, अभिषेक मिश्रा, आदर्श शांडिल्य, तौफिक रजा, प्रशांत कुमार, अंकित राज, अनुराग कुमार, विवेक कुमार, शुभम कुमार, चंदन, धनंजय, अदिति आदि थे.

पांचवें व छठवें पेपर के लिए मॉडल सेट जारी करने की मांग

छात्र-छात्राओं ने पांचवें व छठवें पेपर की परीक्षा लगातार होने के कारण भी परेशानी बतायी. कहा कि 11 व 12 जनवरी को परीक्षा होनी है. पहले से ही कम तैयारी हो सकी है. ऐसे में लगातार परीक्षा होने पर और मुश्किल बढ़ जायेगी. इसके साथ ही दोनों पत्र के लिए मॉडल सेट जारी करने की भी मांग की, जिससे परीक्षार्थी ठीक से तैयारी कर सकें.

मॉडल सेट तैयार करने में विभागाध्यक्ष व प्राचार्य लापरवाह

स्नातक व पीजी की परीक्षाओं के लिए विश्वविद्यालय की ओर से मॉडल सेट तैयार किया जाना है. 23 दिसंबर को डीएसडब्ल्यू ने सभी विभागाध्यक्ष व प्राचार्यों को पत्र भेजकर पांच दिन में मॉडल क्वेश्चन सेट परीक्षा विभाग को उपलब्ध कराने काे कहा था. इस साल लगातार कई परीक्षाएं होनी है, जिसके लिए मॉडल क्वेश्चन सेट बनाकर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया जाना है. उसी के आधार पर विद्यार्थी तैयारी करेंगे और उसी से प्रश्नपत्र तैयार किया जायेगा. हालांकि इसमें विभागाध्यक्ष व प्राचार्यों की लापरवाही के कारण अब तक कोई प्रगति नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel