बिहारशरीफ. नालंदा थाना क्षेत्र के रंगीला विगहा गांव में बच्चों के विवाद में पड़ोसियों के बीच विवाद में एक दिव्यांग युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. बदमाशों ने पहले धारदार हथियार से उसका पैर काट दिया था. इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई. मृतक घोसू यादव का पुत्र राजू कुमार है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. गांव के श्रवण गोप और वीरेंद्र गोप के परिवारों के बीच 12 मार्च को उनके बच्चों के झगड़े को लेकर विवाद हुआ था. बात इतनी बढ़ गई कि वीरेंद्र ने श्रवण की पत्नी को बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया, जिसके चलते उसे पटना रेफर करना पड़ा. 16 मार्च को श्रवण पत्नी के इलाज के लिए पैसे लेकर अपने दोस्त राजू के साथ पटना जा रहा था. रास्ते में वीरेंद्र और उसके सहयोगियों ने घेरकर उन पर हमला कर दिया. जब दिव्यांग राजू ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसकी तलवार से पैर काट डाला. घटना के बाद राजू को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया, जहां 23 मार्च को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.नालंदा थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि घटना के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपी गांव छोड़कर फरार हो गया है. गर्भवती पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल : मृतक राजू दाएं पैर से दिव्यांग था और गांव में ही खेती-बाड़ी कर अपना गुजारा करता था. वह दो बच्चों का पिता था और उसकी पत्नी रेशम कुमारी छह महीने की गर्भवती है. पति की मौत के बाद परिवार सदमे में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

