11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

चिकसौरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को ग्राम बेचुविगहा में छापेमारी कर एक व्यक्ति को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है.

बिहारशरीफ. चिकसौरा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को ग्राम बेचुविगहा में छापेमारी कर एक व्यक्ति को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष गौरव सिन्धु को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अपने घर में अवैध हथियार रखकर किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना के सत्यापन के लिए पुलिस टीम गांव पहुंची और मिथलेश प्रसाद पे० स्व० सागर प्रसाद, सा. बेचुविगहा, थाना चिकसौरा के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर के एक कमरे से 02 देशी कट्टा और 09 जिंदा कारतूस बरामद किए गए. बरामद हथियारों की जब्ती सूची तैयार कर जब्त किया गया तथा आरोपी मिथलेश प्रसाद को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया. घटना के संबंध में चिकसौरा थाना कांड संख्या 227/25, के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की प्रक्रिया जारी है. इस छापेमारी में पुअनि गौरव सिन्धु, थानाध्यक्ष, चिकसौरा थाना, पुअनि राहुल कुमार सिंह, परि.पुअनि अनुज कुमार. स.अ.नि. राजकुमार, पी.टी.सी. सीमांचल कुमार, सिपाही सौरभ सुमन, प्रवीण कुमार, सुरभी कुमारी, रिजर्व गार्ड शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel