शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र के एक गांव से गत 12 अक्टूबर को प्रेम प्रसंग में प्रेमी के साथ फरार हुई एक 19 वर्षीय युवती को स्थानीय थाना पुलिस ने पटना जिले के एक गांव से बरामद कर ली. हालांकि, इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई. छापामारी का नेतृत्व अरियरी थाना के पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रतिमा कुमारी ने किया. बरामद युवती को यहां लाए जाने के बाद कोर्ट में उपस्थित किया गया. कोर्ट के आदेश पर युवती को आज शाम उसके मां-पिता के हवाले कर दिया गया. इस बाबत अरियरी थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि पटना जिले के हाथीदह थाना क्षेत्र अंतर्गत औटा गांव निवासी भरत महतो का पुत्र उदय कुमार ने युवती को प्रेम प्रसंग में युवती लेकर फरार होने के बाद लखीसराय स्थित एक मंदिर में शादी रचाकर युवती को अपने गांव में छिपा रखा था. युवती की मां के द्वारा स्थानीय थाना में अपहरण की एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. उन्होंने कहा कि युवती के मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार पर स्थानीय थाना से पुलिस सब इंस्पेक्टर प्रतिमा कुमारी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम को युवक के गांव भेजा गया. जहां हाथीदह थाना के थानाध्यक्ष रंजन कुमार और उस थाने की पुलिस टीम के सहयोग से छापामारी की गई. उन्होंने कहा कि मामले का आरोपी युवक फरार बताया गया है. उसकी गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

