हिलसा. स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के नौगढ के संस्कृत विद्यालय के प्रांगण में सामाजिक न्याय मंच के बैनर तले पूर्व सांसद विजय प्रसाद यादव की तीसरी पुण्यतिथि मनायी गयी. जिसकी अध्यक्षता परवलपुर प्रखंड के मुखिया परमानंद एवं संचालन जिला अध्यक्ष राकेश कुमार ने किया. सर्व प्रथम उपस्थित लोगों ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इस दौरान सामाजिक न्याय मंच के प्रधान महासचिव रामजी यादव ने कहा कि स्व विजय प्रसाद यादव सीपीआई के कद्दावर नेता थे. वे नालंदा से तीन बार सांसद रह चुके हैं. जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता भी थे. इसके साथ-साथ गांव और गरीब के संघर्ष के प्रतीक थे. सामाजिक समीकरणों को उन्होंने कई दशकों तक पिरोने का काम किया. उनका व्यक्तित्व कृतित्व समाज के लिए एक मिसाल है. इस मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला अध्यक्ष मुनी लाल यादव, रामबली प्रसाद यादव, अरुण यादव, पंकज कुमार यादव, पूर्व मुखिया बखोरी प्रसाद, संजय कुमार, आशुतोष कुमार यादव, रविंद्र प्रकाश, पवन कुमार, चंदन तूफानी, निर्भय कुमार, संजय यादव, वाल्मीकि, अखिलेश, बिट्टू यादव, सुरेंद्र रविदास, परमानंद यादव, रविंद्र प्रसाद, रामबली कुमार, सुजीत कुमार, चुन्नू चंद्रवंशी, पिंटू यादव, पप्पू यादव, राजीव यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी