22.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जर्जर भवन में काम कर रहे निबंधन विभाग के कर्मी

बिहारशरीफ के निबंधन कार्यालय में कार्यरत कर्मी इन दिनों खतरे के साये में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं.

बिहारशरीफ. बिहारशरीफ के निबंधन कार्यालय में कार्यरत कर्मी इन दिनों खतरे के साये में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं. कार्यालय की जर्जर हालत का ताजा उदाहरण गुरुवार सुबह सामने आया, जब स्कैनिंग रूम की छत से अचानक पलस्तर गिर गया, जिससे दो कंप्यूटर क्षतिग्रस्त हो गए. घटना सुबह करीब 9 बजे की है, जब रूम में मौजूद छह कर्मचारी जमीन के दस्तावेजों की डिजिटल स्कैनिंग के काम में लगे हुए थे. सौभाग्यवश कोई कर्मी घायल नहीं हुआ, लेकिन दो कंप्यूटर खराब हो गए। कर्मियों ने बताया कि पलस्तर का गिरना कोई नई बात नहीं, बल्कि चार दिन पहले भी इसी कमरे में पलस्तर गिरा था. निबंधन कार्यालय के कई कमरों की छत का पलस्तर जर्जर हो चुका है, जो समय-समय पर गिरता रहता है, जिससे कर्मियों में भय का माहौल है. बावजूद इसके, वे आवश्यक दस्तावेजों के डिजिटलीकरण और स्कैनिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को जोखिम उठाकर जारी रखे हुए हैं. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सूचना भेज दी गई है। जिला अवर निबंधक अजय कुमार झा ने बताया कि कार्यालय का भवन काफी पुराना हो चुका है और मरम्मत की तत्काल आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि निबंधन कार्यालय के लिए नए भवन के निर्माण का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. प्रस्ताव के अनुसार, भवन निर्माण के लिए 1.5 एकड़ भूमि की आवश्यकता है, जिसके लिए अंचल कार्यालय को पत्र भेजकर जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है. कर्मियों और दस्तावेजों की सुरक्षा को देखते हुए अब जरूरत है कि प्रशासन जल्द इस दिशा में ठोस कदम उठाए, ताकि महत्वपूर्ण कार्य बाधित न हों और जान-माल की क्षति से भी बचाव हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel