20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदान के लिए सामूहिक शपथ ले रही महिलाएं

06 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप गतिविधियां अपने चरम पर है.

शेखपुरा. 06 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर स्वीप गतिविधियां अपने चरम पर है. खासकर जीविका ग्राम संगठनों की दीदियों और आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं, विकास मित्र एवं टोला सेवकों द्वारा चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान ने पूरी रफ्तार पकड़ ली है. दीदियों ने न केवल स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने की शपथ ली, बल्कि विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं को भी जागरूक करने का बीड़ा उठाया है.जिले के सभी छह प्रखंडों में स्वीप गतिविधियों के तहत ग्राम संगठनों की बैठकों में दीदियों ने उत्साहपूर्वक शपथ ली और अपने-अपने पंचायतों में व्यापक अभियान चलाया. “मेरा वोट, मेरा अधिकार” और “पहले मतदान, फिर जलपान ” जैसे नारों के साथ दीदियों ने जागरूकता की अलख जलाई.जिले भर के विभिन्न पंचायतों एवं स्थलों भदौसी,हुसैनीचक, राजौरा, पैन, लोदीपुर, छोटी इस्माईलपुर आदि के समूहों और ग्राम संगठनों के सदस्यों द्वारा मतदान करने और कराने की सामूहिक शपथ ली गई और कई स्थानों पर मतदाताओं को जागरूक किए जाने हेतु रैलियां भी निकाली गई. जिले के हर प्रखंड के भिन्न भिन्न पंचायतों में जीविका दीदियों के द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी मतदाताओं से उनके द्वारा 06 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अपील भी गई.अरियरी, बरबीघा, घाटकुसुंभा सहित अन्य प्रखंडों में रैलियां, मेहंदी, शपथ कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. चोरवर पंचायत के बरसा गांव में ग्राम संगठन के सदस्यों द्वारा भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. बरबीघा प्रखंड के केवटी पंचायत के सामुदायिक भवन में मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.पुरैना पंचायत के अवगिल गांव में जीविका स्वयं सहायता समूह के सदस्यों ने सामूहिक मेहंदी लगाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया.जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस कुमारी पूनम ने भी स्वयं बरबीघा एवं शेखोपुरसराय के कई आंगनवाड़ी केंद्र के पोषक क्षेत्रों में जाकर आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं के साथ मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान में सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है.जैसे- जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे सभी संबंधित विभागों द्वारा स्वीप कार्यक्रम के बैनर तले अपने अपने तरीके से मतदाताओं को मताधिकार के प्रयोग किए जाने के प्रति जागरूक करने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. जीविका दीदियां, आंगनवाड़ी सेविकाओं एवं सहायिकाओं, विकास मित्र और टोला सेवक अपने सामूहिक प्रयासों से शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं.भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों और स्वीप नोडल पदाधिकारी द्वारा। भी मतदाता जागरूकता अभियान में भाग लेकर कार्यक्रमों का निरीक्षण किया जा रहा है एवं मतदाताओं को स्वयं के स्तर से भी मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel