23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किसी भी क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों से पीछे नहीं

रविवार को नालंदा जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से नगर पंचायत सरमेरा सह प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला भवन में नारी शक्ति सम्मेलन सह महिला संपर्क यात्रा का आयोजन किया गया.

सरमेरा (नालंदा) रविवार को नालंदा जिला जदयू महिला प्रकोष्ठ के सौजन्य से नगर पंचायत सरमेरा सह प्रखंड मुख्यालय स्थित डाक बंगला भवन में नारी शक्ति सम्मेलन सह महिला संपर्क यात्रा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद कौशलेंद्र कुमार सत्तारूढ़ दल के सचेतक एमएलसी रीना यादव, महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ भारती मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष उषा सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष विभा कुमारी आदि लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि नारी शक्ति से बड़ी कोई शक्ति नहीं इस बात को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने धरातल पर सच कर दिखाया है. उन्होंने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई है. शिक्षा के क्षेत्र में बालिका पोशाक योजना, बालिका साइकिल योजना, छात्रवृत्ति, मैट्रिक, इंटर तथा बीए उतीर्ण छात्राओं के लिए प्रोत्साहन राशि के साथ-साथ महिलाओं को 50% आरक्षण लागू किया है. महिलाएं आरक्षण के बल पर विभिन्न विभागों के सरकारी सेवा के अलावा पंचायत स्तर से लेकर संसद तक अपना परचम लहराने में पुरुष वर्ग से पीछे नहीं है. बिहार में लागू महिला आरक्षण की कॉपी आज देश के हर राज्य में की जा रही है. इतना ही नहीं घरेलू महिलाओं को जीविका से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा गया है. हर घर में जन्म लेने वाली बच्ची आज घर की लक्ष्मी मानी जा रही है. इन बच्चियों के लिए भी बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन्म के समय से लेकर स्कूली शिक्षा तथा शादी विवाह करने तक में आर्थिक सहयोग कर रहे हैं. जिसका लाभ लेकर बेटियां आज ऊंची मुकाम हासिल कर रही है. कार्यक्रम में आगंतुक मुख्य अतिथियों के आगमन पर बाजे-गाजे फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया. साथ ही अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रवक्ता सेल मीडिया पूजा पैट्रिक, रुचि अरोड़ा, अनीता मिश्रा, शोभा देवी, रेणु कुशवाहा, हिमांशु कुमार, गुड्डू पटेल, अरुण कुमार, अजय केसरी एवं हरिश्चंद्र दास सहित सैकड़ो महिलाएं शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel