बिहारशरीफ. खुदागंज थाना क्षेत्र के अंकुरी गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. बकरी खेत में घुसने पर खेत मालिक और उसके बेटे ने एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. जानकारी के अनुसार, अंकुरी गांव की जूली देवी शुक्रवार को बकरी चरा रही थीं. इसी दौरान बकरी संजय कुमार के खेत में चली गई. इससे नाराज होकर संजय कुमार और उसके बेटे बबलू कुमार ने महिला पर हमला बोल दिया और लाठी-डंडों से उसकी जमकर पिटाई कर दी. पिटाई में जूली देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं. उनके शरीर से लगातार खून बहता रहा. परिजनों ने उन्हें पहले स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हालत बिगड़ती देख डॉक्टरों ने तुरंत पटना रेफर कर दिया. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई. घायल महिला के पति आकाश कुमार ने खुदागंज थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि संजय कुमार और उनके बेटे ने बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं. थानाध्यक्ष रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. घटना के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. ग्रामीणों का कहना है कि खेत की मामूली बात पर इस तरह की मारपीट शर्मनाक है. उन्होंने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

