31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से महिला झुलसी, तीन मवेशियों की मौत

हीट वेव के कारण पशुशाला के छप्परनुमा घर में लगी आग ने गुरुवार को कहर बरपा दिया. आग की चपेट में आकर जहां एक महिला, दो मवेशी झुलस गई और तीन मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई.

करायपरसुराय. हीट वेव के कारण पशुशाला के छप्परनुमा घर में लगी आग ने गुरुवार को कहर बरपा दिया. आग की चपेट में आकर जहां एक महिला, दो मवेशी झुलस गई और तीन मवेशियों की भी जलकर मौत हो गई. अन्य सामान समेत लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. बता दें कि मकरौता पंचायत अंतर्गत रूपसपुर गांव में गुरुवार को श्रवण कुमार के झोपड़ी घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. इससे परिजनों में चीख पुकार मच गई. जब तक आसपास के लोग ग्रामीण वहां पहुंचकर आग पर काबू पाते तब तक आग पूरे घर में फैल गई. इससे वहां रखे सामान जलने लगे. बगल में पशुशाला में बंधी मवेशी को जब तक लोग सुरक्षित निकल पाते तब तक तीन मवेशी की झुलसकर मौत हो चुकी थी. और इस घटना में श्रवण कुमार के पत्नी कुंती देवी एवं दो मवेशी बुरी तरह से झुलस गई है इसके अलावा आग में अन्य सामान जल गए. आग बुझाने के प्रयास में श्रवण कुमार की पत्नी कुंती देवी भी झुलस गईं. उन्हें निजी वाहन से पीएसी ले जाया गया जहां भर्ती कर लिया गया. उनकी स्थिति सामान्य बताई जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अवर निरीक्षक सुबोध राणा के नेतृत्व में चिकसौरा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची. और अग्निशमन टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर आज पर काबू पाया गया. घटना के बाद मुआवजे के लिए श्रवण कुमार द्वारा अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की गई है. अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मचारी बमबम कुमार और लेखापाल के साथ मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया. मुआवजे के लिए मवेशी की नुकसान एवं पशुशाला के नुकसान के लिए आपदा प्रबंधन विभाग को सूचना दिया गया है मुआवजा की राशि आते हैं जल्द पीड़ित को प्रदान की जाएगी. घायल मवेशी की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें