13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

biharsharif news : एक साथ उठीं नौ अर्थियां, तो रो पड़ा पूरा गांव

biharsharif news : शनिवार को ट्रक की टक्कर से ऑटो पर सवार नौ लोगों की हो गयी थी मौत

हिलसा. शाहजहांपुर थाना क्षेत्र स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास ट्रक एवं ऑटो के जोरदार टक्कर में जान गंवाने वाले नौ लोगों का शव शनिवार की देर शाम को हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव पहुंचा.

शवों के गांव में पहुंचते ही चीख-पुकार मच गयी. जैसे-तैसे एक के बाद एक नौ अर्थियों को तैयार किया गया. मातम भरे माहौल में एक साथ नौ आर्थियां निकाली गयी, तो पूरा मलावां गांव रो पड़ा. जहां-जहां से भी अंतिम यात्रा निकली, सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ की आंखें नम हो गयीं. दरअसल हिलसा थाना क्षेत्र के मलावां गांव से शनिवार की अहले सुबह ऑटो पर सवार होकर गंगा स्नान करने के लिए फतुहा के त्रिवेदी घाट पर जाने के क्रम में पटना जिले के एसएच 4 सिगरीयावां के अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हाइवा की टक्कर से ऑटो पर सवार 13 में से नौ लोगों की मौत हो गयी थी, जबकि चार लोगों की अब भी हालत नाजुक बनी हुई है. हादसे के बाद देर शाम को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के बाद शव को देर शाम छह एंबुलेंस से गांव लाया गया.

अर्थियां बनाने में कट गयी पूरी रात

एक साथ गांव में छह एंबुलेंस से पहुंचे नौ लोगों के शवों को अंतिम संस्कार के लिए अर्थियां बनाने के लिए परिजन और मिस्त्री को रात भर समय लग गया. जैसे जैसे अर्थियां बनती गयीं, वैसे वैसे लोग दाह संस्कार के लिए मुक्तिधाम ले जाने के लिए निकले. बारिश के बीच जब एक साथ नौ आर्थियां उठीं, तो कंधा देने के लिए सैकड़ों लोग उमड़ पड़े.

दुबई से पहुंचे पति, तो पत्नी का हुआ दाह संस्कार

मृत दीपिका पासवान के शव को तब दाह संस्कार के लिए ले जाया गया, जब इनके पति धनंजय पासवान दुबई से आये. पति दुबई में प्राइवेट नौकरी करते हैं. जब उन्हें घटना की खबर मिली, तो वे फ्लाइट से पटना पहुंचे, फिर उन्हें पर्सनल वाहन से घर लाया गया. दरवाजे पर रखे ताबूत में बंद पत्नी का शव देख धनंजय बदहवास हो गये. लोग उन्हें ढाढ़स बंधाने में जुटे रहे. उसके बाद शव को फतुहा के मुक्तिधाम पर दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.

काशी मुक्तिधाम पर उदेशा देवी का हुआ दाह संस्कार

मृत उदेशा देवी का बनारस के काशी के मुक्ति धाम पर दाह संस्कार किया गया. इनके शव यात्रा में रिश्तेदार, सगे-संबंधियों के अलावा गांव के लोग वाहन में शव को रखकर बनारस के काशी मुक्तिधाम पर पहुंचे, जहां उनका दाह संस्कार किया गया, जबकि इनकी बेटी कंचन कुमारी का दाह संस्कार ससुराल के लोगों द्वारा मुक्ति धाम पर ले जाकर कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel