11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नाला जाम रहने से सड़क पर पानी का बहाव

चंडी प्रखंड के वार्ड नंबर 6 स्थित लोदीपुर रामघाट गांव का जर्जर नाला ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है.

बिहारशरीफ. चंडी प्रखंड के वार्ड नंबर 6 स्थित लोदीपुर रामघाट गांव का जर्जर नाला ग्रामीणों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है. नाले में लगातार जाम होने के कारण गंदा पानी सड़कों और आस-पास के घरों में फैल जाता है, जिससे पूरे गांव में गंदगी का स्थायी माहौल बना हुआ है. ग्रामीण विनय कुमार, महेंद्र प्रसाद सहित कई निवासियों का कहना है कि नाले की उचित सफाई न होने के कारण मच्छरों का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है. मच्छरों की बढ़ती संख्या ने न केवल लोगों का जीवन दूभर कर दिया है, बल्कि गांव के मवेशी भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि शाम ढलते ही पूरे इलाके में दुर्गंध फैल जाती है और मच्छरों का हमला इतना बढ़ जाता है कि लोग घरों से बाहर निकलने से कतराने लगते हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार शिकायतें करने के बावजूद न तो जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया है और न ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेने पहुंचे हैं. गांव के निवासियों की मांग है कि जर्जर नाले की तत्काल मरम्मत कराई जाए और नियमित सफाई की व्यवस्था की जाए, ताकि गंदगी और बीमारियों के फैलने के खतरे से उन्हें राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel