14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

500 बकायेदारों को जारी किया दिया चेतावनी कार्ड

अरियरी प्रखंड में वर्षों से लंबित लगान भुगतान नहीं करने वाले रैयतों पर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है.

अरियरी. अरियरी प्रखंड में वर्षों से लंबित लगान भुगतान नहीं करने वाले रैयतों पर अब प्रशासन ने सख्त रुख अपनाना शुरू कर दिया है. प्रखंड के सीओ अंकु गुप्ता ने कड़ा कदम उठाते हुए ऐसे करीब 500 बड़े बकायेदारों को चेतावनी कार्ड जारी किया है. इस संबंध में बताया गया कि प्रखंड क्षेत्र में कई रैयत लंबे समय से लगान का भुगतान नहीं कर रहे थे, जिसके कारण राजस्व वसूली प्रभावित हो रही थी. सीओ अंकु गुप्ता ने बताया कि जिन रैयतों द्वारा वर्षों से लगान जमा नहीं किया गया है, उन्हें चेतावनी कार्ड देकर सात दिनों के अंदर पूरा बकाया राशि जमा करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि निर्धारित समय सीमा में भुगतान नहीं करने वाले बकायेदारों के खिलाफ नीलाम पत्र (डिमांड नोटिस) जारी करने के साथ-साथ सर्टिफिकेट केस भी दर्ज किया जाएगा, ताकि बकाया वसूली की प्रक्रिया कानूनी तौर पर आगे बढ़ सके. सीओ ने यह भी बताया कि चेतावनी कार्ड जारी होते ही कुछ बड़े बकायेदारों ने लगान जमा करना शुरू कर दिया है. इस अभियान से बकायेदारों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है. वहीं,लगान वसूली को लेकर प्रशासनिक सक्रियता बढ़ने से उम्मीद जताई जा रही है कि लंबे समय से रुकी राजस्व राशि की रिकवरी अब तेजी से होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel