बिहारशरीफ. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत मतगणना की तैयारियाँ अब अंतिम चरण में पहुंच गई हैं. इस कड़ी में बुधवार को जिला पदाधिकारी-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में जिले की सभी सात विधानसभाओं के लिए मतगणना अधिकारियों की नियुक्ति के लिए द्वितीय चरण की यादृच्छिकरण (रैंडमाइजेशन) प्रक्रिया सफलतापूर्वक संपन्न कराई गई. जिला मुख्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष में आयोजित यह यादृच्छिकरण प्रेक्षकों की उपस्थिति में पूर्णतः पारदर्शी तरीके से संपन्न हुआ. इस प्रक्रिया के तहत सभी सात विधानसभा क्षेत्रों 171-अस्थावां, 172-बिहारशरीफ, 173-राजगीर (अनुसूचित जाति), 174-इस्लामपुर, 175-हिलसा, 176-नालंदा एवं 177-हरनौत के लिए मतगणना सूक्ष्म प्रेक्षक (काउंटिंग माइक्रो ऑब्जर्वर), मतगणना पर्यवेक्षक (काउंटिंग सुपरवाइजर) तथा मतगणना सहायक (काउंटिंग असिस्टेंट) पदों के लिए अधिकारियों का चयन किया गया. डीएम कुंदन कुमार ने बताया कि यह सम्पूर्ण प्रक्रिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पूर्णतः निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से संचालित की गई है. उन्होंने कहा कि सभी नियुक्त अधिकारियों को निर्धारित स्थान समय पर उपस्थित होकर, अपने प्रशिक्षण का उपयोग करते हुए मतगणना प्रक्रिया में दायित्वपूर्ण योगदान देना होगा. उल्लेखनीय है कि मतगणना का कार्य 14 नवंबर, 2025 को प्रातः 8 बजे से नालंदा कॉलेज, बिहारशरीफ में प्रारंभ होगा. इसके लिए सुरक्षा, तकनीकी सहायता, परिवहन, भोजन एवं पेयजल सहित सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं. डीएम ने इस अवसर पर यह दोहराया कि जिला प्रशासन एक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित मतगणना सुनिश्चित करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

