शेखपुरा.बरबीघा के सामस विष्णुधाम मंदिर में पांच दिवसीय विष्णुधाम महोत्सव का शुभारम्भ 18 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 22 नवंबर तक चलेगा. ग्रामीणों की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसकी जानकारी देते हुए चमन सिंह मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि मेले को लेकर सारी तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 20 नवंबर को कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में भी एक दिवसीय विष्णुधाम महोत्सव मनाया जाएगा. इस अवसर पर विष्णुधाम की पौराणिक महत्व की जानकारी दी उपलब्ध कराते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. मुख्य कार्यक्रम पूजा अर्चना के साथ प्रारम्भ होगी. उद्घाटन कर्ता के डीएम, मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक ठाकुर और जिले के दोनों नवनिर्वाचित विधायक डॉ कुमार पुष्पंजय और रंधीर कुमार सोनी शामिल होंगे. वहीं, समापन समारोह में निवर्तमान मंत्री अशोक चौधरी और जिला के प्रभारी मंत्री रहे राजकुमार सिंह राजू भी शामिल होंगे. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों द्वारा भी स्वागत गान, नृत्य आदि कई मनोरंजक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये जाएंगे. कार्यक्रम को लेकर स्थल एवं उनके आसपास की साफ-सफाई, रंगरोगन करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बरबीघा को निर्देश दिया गया है. श्री विष्णुधाम सामस को उत्तर भारत का तिरुपति कहा जाता है. यहां विष्णु जी की प्रतिमा बालाजी मंदिर ,आंध्र प्रदेश के प्रतिमा से भी बड़ी है. जिला प्रशासन द्वारा इससे पर्यटन के मानचित्र पर भी लाने का प्रयास जारी है. यहां कार्तिक माह के एकादशी से पूर्णिमा तक पांच दिवसीय मेला का भी आयोजन किया जाता है. लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव में आचार संहिता लागू होने के कारण तारीख में बदलाव किया गया.इस मेला में वृंदावन से रासलीला के कलाकारों की टीम पहुंच रही है. पांचो दिन रासलीला का मंचन किया जायगा.वहीं वृंदावन से पहुंचे ब्रजमोहन पाठक प्रवचन करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

