हिलसा. प्रखंड के जुनियार पंचायत अंतर्गत जुनियार गांव में पंचायत के विकास के लिए एक साझा दृष्टिकोण बनाने के लिए ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित किया. बैठक की अध्यक्षता पंचायत के जेलेंद्र कुमार के द्वारा किया गया. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और चिताओं पर चर्चा की जिसमें लोगों ने कहा कि मीणा बाजार में एक पुलिस चौकी की जरूरत है. इस जगह पर आए दिन कुछ न कुछ घटनाएं होते रहते हैं. मीना बाजार हिलसा थाना एवं एकंगरसराय थाना का सीमांकन है. इस जगह से दोनों थाना की दूरी लगभग 5 से 7 किलोमीटर है. इसके अलावा ग्रामीणों ने विकास योजना पर भी विचार किया जिसमें सड़कों का निर्माण, पानी की आपूर्ति में सुधार, शिक्षा में सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना वास्तविक लोगों को देने समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया. मौके पर ग्रामीणों ने पंचायत के विकास में अपनी भूमिका निभाने के लिए एक साथ आने और मिलकर काम करने का संकल्प भी लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

