22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विक्की बने सफाइ कामगार यूनियन के निर्विरोध अध्यक्ष

बिहारशरीफ. नगर निगम बिहारशरीफ के सफाई कर्मियों की सफाई कामगार यूनियन का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

बिहारशरीफ. नगर निगम बिहारशरीफ के सफाई कर्मियों की सफाई कामगार यूनियन का चुनाव बुधवार को शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. निर्वाचन प्रक्रिया में बड़ी संख्या में सफाई कर्मियों ने भाग लिया और अपने प्रतिनिधि के चयन में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया. चुनाव में विक्की कुमार को सर्वसम्मति से निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. सभी सदस्यों ने एकजुट होकर उनका समर्थन किया. इसी प्रकार करण कुमार को उपाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. दोनों को उनके पदों पर निर्वाचित होने पर यूनियन के सदस्यों ने बधाई दी और आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में सफाई कर्मियों की समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक कदम उठाए जाएंगे. निर्वाचन के दौरान नगर निगम के कर्मी आर्यन पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित रहे और पूरे चुनाव प्रक्रिया की निगरानी की. चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. सफाई कर्मियों ने कहा कि यूनियन का नया नेतृत्व उनके अधिकारों और सुविधाओं के लिए मजबूती से काम करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि नगर निगम के सहयोग से सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए भी प्रयास किए जाएंगे. चुनाव के बाद यूनियन सदस्यों ने विक्की कुमार और करण कुमार को फूल-माला पहनाकर स्वागत किया और भविष्य में बेहतर कार्य करने की शुभकामनाएं दीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel