14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

8881 छात्रों का छात्रवृति के लिए सत्यापन जारी

हरनौत बीआरसी परिसर में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए मिले ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है.

बिहारशरीफ. हरनौत बीआरसी परिसर में वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 के लिए मिले ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. वहीं बीईओ नितेश कुमार रंजन ने वृहस्पतिवार को बताया कि पिछड़ा एवं अतिपिछड़ा वर्ग तथा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति योजना अन्तर्गत पीएमएस पोर्टल पर प्रखंड के अन्दर ऑनलाईन प्राप्त आवेदनों एवं भौतिक समिति स्तर लंबित कार्यों में सहयोग एवं गति प्रदान करने के उदेश्य से कुल 15 शिक्षकों को लगाया गया है. ये कम्प्यूटर के जानकार हैं.जो बीआरसी परिसर में लैपटॉप के माध्यम में आईनलाईन सत्यापन कर रहे हैं. उन्होंने बताया की यह कार्य बीते 17 दिसंबर से शुरू है जिसे आगामी 10 जनवरी तक पूर्ण करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया यह आवेदन आईटीआई , इंटर एवं स्नातक के छात्र-छात्राओं का है. जिसे प्रखंड स्तर पर सत्यापन किया जा रहा है. पुनः इसके बाद जिले स्तर पर होंगा. इसके बाद चयनित छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी. जिसमें आईटीआई को अधिकतम दस हजार , इंटर को अधिकतम दो हजार जबकि स्नातक को अधिकतम पांच हजार रुपए प्रति वर्ष मिलेगी. उन्होंने बताया की इसमें प्रखंड में एससी-एसटी में कुल 1368 जबकि बीसी व ईबीसी के छात्र-छात्रों का कुल 7513 आवेदन प्राप्त है. जो वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 का है. उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रखंड स्तर पर हम(बीईओ) एवं प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को मॉनिटरिंग के लिए जिम्मेदारी मिली है. जबकि जिले में उपविकास आयुक्त सह अध्यक्ष जिला छात्रवृति समिति, नालन्दा को. उन्होंने बताया कि अबतक 70 फिसदी आवेदन का सत्यापन कर लिया गया है. इसमें मंटु कुमार, सृष्टि कुमारी, जुली रानी, साहिल शेखर, प्रणय प्रशुन, विश्वजीत कुमार निराला, विजय आदि कंम्पयूटर के जानकार शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel