बरबीघा. जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुटोत गांव में निर्माणाधीन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन में अज्ञात बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ और चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस मामले को लेकर निर्माण कार्य करा रहे संवेदक ने बरबीघा थाने में आवेदन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है.उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करा रही बजरंग स्वामी बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड के संवेदक राजीव नयन ने बताया कि रविवार की रात अज्ञात बदमाशों ने भवन में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की. बदमाशों ने मुख्य दरवाजा, खिड़कियां, अंदर के दरवाजे सहित अन्य सामग्री क्षतिग्रस्त करते हुए सामान भी अपने साथ ले गए.इस घटना में संवेदक को लगभग 50 हजार रुपये के नुकसान का हुआ है.जानकारी के अनुसार, कुटोत गांव में करीब 30 लाख रुपये की लागत से उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जा रहा है.संवेदक के मुताबिक भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका था. केवल खिड़की-दरवाजे और विद्युत कार्य शेष था. इसी बीच इस तरह की घटना को अंजाम देकर बदमाशों ने निर्माण कार्य को बाधित करने का प्रयास किया है.मामले की सूचना मिलने के बाद बरबीघा थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण भी किया.इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ भी की गई. पुलिस ने बताया कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

