सिलाव. नालंदा थाना क्षेत्र के नीरपुर गांव में अपराधियों ने केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के रिश्तेदार हिरौली मांझी पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. बताया जा रहा है कि घटना के दौरान बदमाशों ने लूटपाट की भी कोशिश की. घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है. घायल हिरौली मांझी ने बताया कि वे नीरपुर पंचायत की मुखिया कुमारी सविता के पेट्रोल पंप पर काम करते हैं और रोज़ की तरह ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटने का प्रयास किया. विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया और बुरी तरह पीट-पीटकर घायल कर दिया. किसी तरह जान बचाकर वे पेट्रोल पंप तक पहुंचे, जहां मौजूद कर्मचारियों ने उनकी मदद की. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जुटे, जिससे घबराकर बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल युवक ने खुद को केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी का रिश्तेदार बताया है. नालंदा थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है