राजगीर. राजगीर के जयप्रकाश उद्यान के पास नेशनल हाईवे पर बुधवार को एक बालू से लदा हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक और उपचालक बाल-बाल बच गये हैं. उन्हें मामूली चोटें आई हैं. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही राजगीर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि हाइवा का संतुलन बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुई है. सड़क पर कुछ देर जाम की स्थिति बनी रही. उसे बाद में नियंत्रित कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है