23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तीन गंभीर घायल

थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव के समीप शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

चंडी : थाना क्षेत्र के मेहंदी बिगहा गांव के समीप शनिवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब आमने-सामने से आ रही दो बाइकों के बीच भीषण टक्कर हो गई़ टक्कर के बाद पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पर गिरे युवकों को कुचल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर दो लोग और दूसरी बाइक पर तीन लोग सवार थे. अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइकों पर सवार सभी पांचों लोग सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर गिरे युवकों को कुचलते हुए निकल गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे युवक ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान उतरा गांव निवासी गोरेलाल पासवान के 25 वर्षीय पुत्र कौशल कुमार तथा मदन तांती के 25 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार के रूप में की गई है। दोनों की मौत से उनके गांवों में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में उतरा गांव निवासी सुक्खू कुमार और केवई गांव निवासी रौशन कुमार शामिल हैं, जबकि एक जख्मी की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल, चंडी थाना और नूरसराय थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा ट्रक की पहचान और चालक की तलाश की जा रही है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel