17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, मचा कोहराम

दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-20 बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के फ्लाइओवर पर सड़क हादसे में शहर के दो युवा कारोबारियों की मौत हेा गयी.

बिहारशरीफ. दीपनगर थाना क्षेत्र के एनएच-20 बख्तियारपुर-रजौली फोरलेन के फ्लाइओवर पर सड़क हादसे में शहर के दो युवा कारोबारियों की मौत हेा गयी. यह घटना बुधवार की रात घटी, जब दोनों कारोबारी पावापुरी से कलेक्शन कर अपने घर लौट रहे थे. मृतकों की पहचान बिहार थाना क्षेत्र के खंदकपर मोहल्ला निवासी संजय कुमार के 21 वर्षीय बेटे सोनू कुमार उर्फ सानू और लहेरी थाना क्षेत्र के मथुरिया मोहल्ला निवासी उदय शंकर प्रसाद के 23 वर्षीय बेटे पीयूष कुमार के रूप में की गयी है. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी, जो पिछले 5 वर्षों से कायम थी. दोनों अपने-अपने घरों के इकलौते बेटे थे. घटना के संबंध में बताया गया कि दोनों युवा कारोबारी पावापुरी में कलेक्शन के काम से गए थे. सोनू कुमार उर्फ सानू बाइक चला रहा था और पीयूष पीछे बैठे थे. घटनास्थल पर करीब 15 फीट तक टायर के घसीटाने के निशान मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटे से अधिक रही होगी. इस संबंध में मृतक सोनू के पिता संजय कुमार ने कहा कि रात करीब साढ़े 11 बजे जब बेटा घर नहीं लौटा तो मैंने उसके मोबाइल पर फोन किया. सामने से जवाब आया कि एक्सीडेंट हो गया है और बेटा सदर अस्पताल में भर्ती है. जब मैं 10 मिनट में अस्पताल पहुंचा तो पता चला कि मेरे बेटे और उसके दोस्त की मौत हो चुकी है. वहीं, सोनू कुमार उर्फ सानू फॉर्च्यून रिफाइंड ऑयल की एजेंसी का कारोबार संभाल रहा था. ट्रैफिक थानाध्यक्ष सुशील कुमार राहुल ने बताया कि फिलहाल परिजनों की ओर से कोई औपचारिक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच से यह संकेत मिल रहे हैं कि तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel