11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

76.500 किलोग्राम गांजा के साथ दो तस्कर धराये

भागन बिगहा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है. 21 दिसंबर की रात तकरीबन 2:30 बजे भागनबिगहा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसेपुर गाँव में सन्टु यादव के खलिहान में गांजा छुपाकर रखा गया है.

बिहारशरीफ. भागन बिगहा थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई है. 21 दिसंबर की रात तकरीबन 2:30 बजे भागनबिगहा थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसेपुर गाँव में सन्टु यादव के खलिहान में गांजा छुपाकर रखा गया है. तत्पश्चात, थानाध्यक्ष भागनबिगहा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर खलिहान की घेराबंदी की गई. इस दौरान एक व्यक्ति भागने लगा जबकि दूसरा खलिहान में छिपने का प्रयास करने लगा, जिन्हें पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पूछताछ में एक व्यक्ति ने अपना नाम मनोज यादव, पिता सुरेश यादव, निवासी खरुआरा, थाना चेरो, जिला नालंदा बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम सन्टु यादव, पिता रामबली यादव, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी मुसेपुर, थाना भागनबिगहा, जिला नालंदा बताया एवं गांजा के अवैध व्यापार में संलिप्त होने की बात स्वीकार की. निशानदेही पर खलिहान में छिपाकर रखे गये 14 बंडलों में कुल 76.500 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया.गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया ग्रया है. छापेमारी टीम में पुअनि रविरंजन कुमार (थानाध्यक्ष भागनबिगहा), पुअनि नितेश कुमार (अपर थानाध्यक्ष), पुअनि हिरालाल सिंह, पुअनि जयराम झा, सअनि मनोज कुमार सिंह तथा भागनबिगहा थाना के सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel